नई दिल्ली : दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक अफगान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वजीराबाद इलाके की गली नंबर 9 में एक खाली प्लाट पर रविवार देर रात एक व्यक्ति को देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस (Delhi Police) को जानकारी दी.
लगभग 9:30 बजे पुलिस को जानकारी मिली की एक शख्स घायल हालत में खाली प्लॉट के पास पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों (Doctor) ने उसे मृत करार दिया. छानबीन में पता चला कि मृतक का नाम शिराज था जो मूल रूप से अफगानिस्तान का रहने वाला था. वह दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में रह कर कपड़े का व्यवसाय करता था.
शिराज वजीराबाद इलाके में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) को खंगाला जिससे आरोपी की पहचान हो पाए. सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि हत्यारे एक से ज्यादा थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.