अलीबाग (महाराष्ट्र) : ओमीक्रोन खतरे के बीच पिछले आठ दिनों में कम से कम 1,349 लोगों ने विदेशों से महाराष्ट्र के रायगड की यात्रा की है.
इस बारे में शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधाकर मोरे ने कहा कि इन यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
उन्होंने कहा कि 1,349 यात्रियों में से 594 पनवेल, 150 मनगांव, 116 पनवेल ग्रामीण, 105 महाड, 83 श्रीवर्धन, 170 म्हासाला, 28 अलीबाग सहित जिले के अन्य हिस्सों में पहुंचे. अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से निगरानी के उद्देश्य से यात्रियों का विवरण स्थानीय प्रशासन को मुहैया कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - ओमीक्रोन के खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू
इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 7 नए मामले सामने आए थे. इनमें मुंबई से 3, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से 4 नए मामले शामिल थे. इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है. इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में एक व्यक्ति नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. वह 4 दिसंबर को तंजानिया से वापस मुंबई लौटा था.
ओमीक्रोन वायरस (Omicron Variant) के केस महाराष्ट्र में लगातार बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन लोगों की भी पहचान की जा रही है, जो इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं.हैरानी की बात ये है कि कुछ संक्रमित कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं, इसके बाद भी वह संक्रमण की चपेट में आ गए. लेकिन धारावी में नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन ली ही नहीं थी. वह फिलहाल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती है. हालांकि उसके संपर्क में आए दो लोग निगेटिव मिले हैं.
(पीटीआई)