ETV Bharat / bharat

106th Episode Of Mann Ki Baat : PM Modi ने MY BHARAT संगठन के लांच के तारीख की घोषणा की, लाइव सुनने के लिए यहां क्लिक करें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जनता को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित करते हैं. कार्यक्रम पहले हिंदी में प्रसारित होता है इसके तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर... 106th Episode Of Mann Ki Baat, 106th episode of Mann Ki Baat Today

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो संबोधन कार्यकम मन की बात की. यह उनके कार्यक्रम का 106वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है. इस बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, हमारे किसान, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाले कुटीर उद्योग सबको लाभ मिल कहा है और यही तो 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की ताकत है और धीरे-धीरे आप सब देशवासियों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है.

  • गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/QUA6VinYFW

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों मनें हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें. हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'. इस बार ऐसे प्रोडक्य से ही घर को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोजगार हो, रोजमर्रा की जिंदगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे.

  • हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'।

    आज भारत, दुनिया का बड़ा manufacturing HUB बन रहा है।#MannKiBaat pic.twitter.com/ePOHujM4EI

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि आज भारत, दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो, Make In India को बढ़ावा मिलता है, और, ये भी, लोकल के लिए वोकल ही होना है, और हां, ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI Digital Payment System से payment करने के आग्रही बनें, जीवन में आदत डालें और उस प्रोडक्ट के साथ, या, उस कारीगर के साथ Selfie NamoApp पर मेरे साथ शेयर करें और वो भी Made In India Smart Phone से.

  • 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं।

    हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। सबसे बड़ी वजह है - देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका।… pic.twitter.com/uRYst1I1TQ

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं. देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं.

  • मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं।

    देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं।… pic.twitter.com/hYTmCebErR

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं. हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. सबसे बड़ी वजह है - देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका.

  • 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन। इस संगठन का नाम है - मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा।

    आप… pic.twitter.com/fee8kGnM29

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्म जयन्ती के दिन. इस संगठन का नाम है - मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. आप सभी मेरे देश के बेटे-बेटी http://mybharat.gov.in पर register करें और विभिन्न कार्यक्रम के लिए Sign Up करें.

  • मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं। मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिवशंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है। उन्होंने एक Project किया है- Knit India, Through Literature इसका मतलब है - साहित्य से देश को एक… pic.twitter.com/jKLOVfnjVG

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं. मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिवशंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है. उन्होंने एक Project किया है- Knit India, Through Literature इसका मतलब है - साहित्य से देश को एक. कन्याकुमारी के थिरु एके पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु के ये जो स्टोरी टेलिंग है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है.

  • कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है। उन्होंने तमिलनाडु के ये जो storytelling tradition है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है।

    वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं। इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं… pic.twitter.com/3Wqn7roba5

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं. इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं और Folk Art Forms को खोज कर उसे अपनी Book का हिस्सा बनाते हैं .

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है. भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं. सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं.

  • 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा।' यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं। सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं।#MannKiBaat pic.twitter.com/QKATwyrHK0

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

30 अक्टूबर को गोविन्द गुरु जी की पुण्यतिथि भी है. हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है. गोविन्द गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं. मैं उस नरसंहार में, शहीद मां भारती की, सभी संतानों को नमन करता हूं.

  • 30 अक्टूबर को गोविन्द गुरु जी की पुण्यतिथि भी है। हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है। गोविन्द गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं। मैं… pic.twitter.com/CLe2UCHXQk

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है. देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में खेलों में भी परचम लहरा रहा है. पिछले दिनों Asian Games के बाद Para Asian Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.

  • भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है।

    देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है।#MannKiBaat pic.twitter.com/HPw6QB28F5

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने गुजरात के तीर्थक्षेत्र अंबाजी मंदिर के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा. यहां गब्बर पर्वत के रास्ते में आपको विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं और आसनों की प्रतिमाएं दिखाई देंगी. क्या आप जानते हैं कि इन प्रतिमाओं की खास क्या बात है ? दरअसल ये Scrap से बने Sculpture हैं, एक प्रकार से कबाड़ से बने हुए और जो बेहद अद्भुत हैं.

पीएम मोदी ने कहा था कि जब भी स्वच्छ भारत और 'Waste to Wealth' की बात आती है, तो हमें, देश के कोने-कोने से अनगिनत उदाहरण देखने को मिलते हैं. असम के Kamrup Metropolitan District Akshar Forum इस नाम का एक School बच्चों में, Sustainable Development की भावना भरने का, संस्कार का, एक निरंतर काम कर रहा है.

  • इस समय देश में Sports का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों Asian Games के बाद Para Asian Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।#MannKiBaat pic.twitter.com/Tk6AXB4jji

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी महीने मन की बात कार्यक्रम के नौ साल पूरे हो गये. आकाशवाणी, दूरदर्शन के साथ-साथ भारत सरकार के सभी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम को सुना जा सकता है. मन की बात कार्यक्रम का पिछला एपिसोड 24 सितंबर को आया था. जिसमें पीएम मोदी ने चंद्रयान, जी20 और जर्मनी की 21 साल की दृष्टिहीन कैसमी का भारतीय संगीत से प्रेम सहित अन्य मुद्दों पर बात की थी.

21 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के बारे में जानकारी शेयर करते हुए पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि उनके मासिक कार्यक्रम रेडियो कार्यक्रम पर व्यापक रूप से शोध हो रहे हैं. उन्होंने 'इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस' नामक किताब के हवाले से कहा कि मन की बात सामाजिक परिवर्तन लाने का एक माध्यम बन गया है.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था कि मुझे खुशी है कि पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों ने 'मन की बात' पर व्यापक शोध किया है. अपने गहन निष्कर्षों को लोगों के साथ साझा किया है. ऐसा ही एक और प्रयास ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की पुस्तक 'इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस' है, जो बताती है कि यह कार्यक्रम कैसे सामाजिक परिवर्तन का साधन बन गया है. इस कार्य के लिए उन्हें बधाई. अपने पोस्ट के साथ ही उन्होंने mkb100book.in का लिंक भी शेयर किया था. जहां से यह किताब खरीदी जा सकती है.

ये भी पढ़ें

मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को शुरू हुआ था. इसी साल 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. यह कार्यक्रम 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित किया जाता है. .यहां तक कि फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत 11 विदेशी भाषाओं में भी यह कार्यक्रम सुना जा सकता है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो संबोधन कार्यकम मन की बात की. यह उनके कार्यक्रम का 106वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है. इस बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, हमारे किसान, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाले कुटीर उद्योग सबको लाभ मिल कहा है और यही तो 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की ताकत है और धीरे-धीरे आप सब देशवासियों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है.

  • गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/QUA6VinYFW

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों मनें हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें. हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'. इस बार ऐसे प्रोडक्य से ही घर को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोजगार हो, रोजमर्रा की जिंदगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे.

  • हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'।

    आज भारत, दुनिया का बड़ा manufacturing HUB बन रहा है।#MannKiBaat pic.twitter.com/ePOHujM4EI

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि आज भारत, दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो, Make In India को बढ़ावा मिलता है, और, ये भी, लोकल के लिए वोकल ही होना है, और हां, ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI Digital Payment System से payment करने के आग्रही बनें, जीवन में आदत डालें और उस प्रोडक्ट के साथ, या, उस कारीगर के साथ Selfie NamoApp पर मेरे साथ शेयर करें और वो भी Made In India Smart Phone से.

  • 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं।

    हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। सबसे बड़ी वजह है - देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका।… pic.twitter.com/uRYst1I1TQ

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं. देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं.

  • मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं।

    देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं।… pic.twitter.com/hYTmCebErR

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं. हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. सबसे बड़ी वजह है - देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका.

  • 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन। इस संगठन का नाम है - मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा।

    आप… pic.twitter.com/fee8kGnM29

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्म जयन्ती के दिन. इस संगठन का नाम है - मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. आप सभी मेरे देश के बेटे-बेटी http://mybharat.gov.in पर register करें और विभिन्न कार्यक्रम के लिए Sign Up करें.

  • मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं। मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिवशंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है। उन्होंने एक Project किया है- Knit India, Through Literature इसका मतलब है - साहित्य से देश को एक… pic.twitter.com/jKLOVfnjVG

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं. मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिवशंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है. उन्होंने एक Project किया है- Knit India, Through Literature इसका मतलब है - साहित्य से देश को एक. कन्याकुमारी के थिरु एके पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु के ये जो स्टोरी टेलिंग है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है.

  • कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है। उन्होंने तमिलनाडु के ये जो storytelling tradition है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है।

    वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं। इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं… pic.twitter.com/3Wqn7roba5

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं. इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं और Folk Art Forms को खोज कर उसे अपनी Book का हिस्सा बनाते हैं .

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है. भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं. सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं.

  • 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा।' यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं। सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं।#MannKiBaat pic.twitter.com/QKATwyrHK0

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

30 अक्टूबर को गोविन्द गुरु जी की पुण्यतिथि भी है. हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है. गोविन्द गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं. मैं उस नरसंहार में, शहीद मां भारती की, सभी संतानों को नमन करता हूं.

  • 30 अक्टूबर को गोविन्द गुरु जी की पुण्यतिथि भी है। हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है। गोविन्द गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं। मैं… pic.twitter.com/CLe2UCHXQk

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है. देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में खेलों में भी परचम लहरा रहा है. पिछले दिनों Asian Games के बाद Para Asian Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.

  • भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है।

    देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है।#MannKiBaat pic.twitter.com/HPw6QB28F5

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने गुजरात के तीर्थक्षेत्र अंबाजी मंदिर के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा. यहां गब्बर पर्वत के रास्ते में आपको विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं और आसनों की प्रतिमाएं दिखाई देंगी. क्या आप जानते हैं कि इन प्रतिमाओं की खास क्या बात है ? दरअसल ये Scrap से बने Sculpture हैं, एक प्रकार से कबाड़ से बने हुए और जो बेहद अद्भुत हैं.

पीएम मोदी ने कहा था कि जब भी स्वच्छ भारत और 'Waste to Wealth' की बात आती है, तो हमें, देश के कोने-कोने से अनगिनत उदाहरण देखने को मिलते हैं. असम के Kamrup Metropolitan District Akshar Forum इस नाम का एक School बच्चों में, Sustainable Development की भावना भरने का, संस्कार का, एक निरंतर काम कर रहा है.

  • इस समय देश में Sports का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों Asian Games के बाद Para Asian Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।#MannKiBaat pic.twitter.com/Tk6AXB4jji

    — BJP (@BJP4India) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी महीने मन की बात कार्यक्रम के नौ साल पूरे हो गये. आकाशवाणी, दूरदर्शन के साथ-साथ भारत सरकार के सभी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम को सुना जा सकता है. मन की बात कार्यक्रम का पिछला एपिसोड 24 सितंबर को आया था. जिसमें पीएम मोदी ने चंद्रयान, जी20 और जर्मनी की 21 साल की दृष्टिहीन कैसमी का भारतीय संगीत से प्रेम सहित अन्य मुद्दों पर बात की थी.

21 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के बारे में जानकारी शेयर करते हुए पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि उनके मासिक कार्यक्रम रेडियो कार्यक्रम पर व्यापक रूप से शोध हो रहे हैं. उन्होंने 'इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस' नामक किताब के हवाले से कहा कि मन की बात सामाजिक परिवर्तन लाने का एक माध्यम बन गया है.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था कि मुझे खुशी है कि पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों ने 'मन की बात' पर व्यापक शोध किया है. अपने गहन निष्कर्षों को लोगों के साथ साझा किया है. ऐसा ही एक और प्रयास ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की पुस्तक 'इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस' है, जो बताती है कि यह कार्यक्रम कैसे सामाजिक परिवर्तन का साधन बन गया है. इस कार्य के लिए उन्हें बधाई. अपने पोस्ट के साथ ही उन्होंने mkb100book.in का लिंक भी शेयर किया था. जहां से यह किताब खरीदी जा सकती है.

ये भी पढ़ें

मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को शुरू हुआ था. इसी साल 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. यह कार्यक्रम 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित किया जाता है. .यहां तक कि फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत 11 विदेशी भाषाओं में भी यह कार्यक्रम सुना जा सकता है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.