sarv aadiwashi samaj Protest जगदलपुर में सर्वआदिवासी समाज का प्रदर्शन, आरक्षण बहाल करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर : 32% आरक्षण बचाओ की मांग करते हुए सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा जगदलपुर में प्रदर्शन किया (sarv aadiwashi samaj Protest ) गया. बता दें कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद आदिवासी समाज के आरक्षण में हुई कमी को लेकर आदिवासी संगठन लगातार अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को बस्तर संभाग के कई जिलों में आदिवासी संगठनों के द्वारा बंद का ऐलान किया गया था. बस्तर जिले में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ ही रैली निकालकर विरोध (Protest to restore reservation in Jagdalpur ) जताया. साथ ही नेशनल हाइवे 30 को करीब आधे घंटे से ज्यादा जामकर रखा था. पुलिस के साथ भी नोकझोक हुई. लेकिन शहर सीएसपी हेमसागर सिदार ने मामले को शांत करवाया.आदिवासी नेताओं ने आरक्षण ना बढ़ने की स्थिति पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. वही चुनाव को लेकर भी दोनों ही पार्टियां सबसे बड़े बोट बैंक को साधने की कोशिश में लगा हुई हैं. भाजपा कांग्रेस के ऊपर आरोप लगा रही है तो कांग्रेस बीजेपी की गलतियां गिनाती नजर आ रही है. चुनाव में महज 14 महीने ही शेष हैं. ऐसे में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां अपनी धरातल मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं. Jagdalpur latest news