धमतरी के इस गांव में लगा प्रसिद्ध जतरा मेला, दूर-दराज से आते हैं लोग - धमतरी में जतरा मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में एक ऐसा गांव है, जहां चार दिनों तक मेले जैसा माहौल रहता है. इस गांव में चार दिवसीय जतरा मेले का आयोजन (Jatra Fair in Dhamtari) होता है. इस जतरा मेला में प्रदेश भर से लोग अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है. गांव के प्रत्येक घर पर मेहमान भी पहुंचते है. बताया जाता है कि इस गांव के चार अलग अलग देवी-देवता हैं जो एक ही गांव के बीच विराजमान हैं. जिनको राजा बाबा कहा जाता है. लगभग पांच छह किलोमीटर के अंतराल पर तीन और देवी-देवता विराजमान हैं, जिनको पवई माता, पहाड़िया बाबू, रमई माता कहा जाता है.