ETV Bharat / state

सूरजपुरः एसईसीएल के अधिकारी कोरोना वायरस को दे रहे हैं दावत - बिश्रामपुर में कोरोना संक्रमण

बिश्रामपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bishrampur) से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. एसईसीएल प्रबंधन (SECL Management) बसों में खुलकर उल्लंघन कर रहा है. कामगारों को ड्यूटी लाने के दौरान बसों में ठूंस-ठूंस कर लोगों को भरा जा रहा है. इसे कोल माइंस के कामगारों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

rush in bus
बस में भीड़
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:57 PM IST

सूरजपुर: कोल माइंस के कामगारों को ड्यूटी लाने ले जाने के लिए अनुबंधित की गई बसों में खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. इससे कोयला कामगारों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. नगर के युवाओं ने शुक्रवार को कोयला कामगारों को कार्यस्थल ले जा रही बसों को थाने के सामने रोककर क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने पर विरोध किया. सूरजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Growing corona infection in Surajpur) के मद्देनजर कलेक्टर ने गाइडलाइ का पालन करने के निर्देश दिया है. प्रत्येक फेरे में वाहन को सैनिटाइज करने के भी निर्देश हैं. इसके बाद भी बसों में खुलकर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का उल्लंघन हो रहा है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे !

कांग्रेस ने गाइडलाइन का पालन करने की मांग की
कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने बसों को रोककर विरोध किया. ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने एसईसीएल रेगा के सब एरिया मैनेजर बीके चौधरी से चर्चा की. अनुबंधित बसों में प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की बात कही. इस पर एरिया मैनेजर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

रायपुर में कोरोना से अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत

इन जगहों से लेकर जाते हैं कामगारों को
बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री भूमिगत परियोजना समेत रेहर भूमिगत परियोजना, केतकी भूमिगत परियोजना, आमगांव ओपनकास्ट परियोजना और अमेरा ओपनकास्ट परियोजना में काम करने वाले कोयला कामगारों के लिए बसें अनुबंधित की गई है. कामगारों को बिश्रामपुर और कुमदा श्रमिक कॉलोनियों को कार्यस्थल तक ले जाने और लाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने बसों को अनुबंधित किया है.

सूरजपुर: कोल माइंस के कामगारों को ड्यूटी लाने ले जाने के लिए अनुबंधित की गई बसों में खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. इससे कोयला कामगारों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. नगर के युवाओं ने शुक्रवार को कोयला कामगारों को कार्यस्थल ले जा रही बसों को थाने के सामने रोककर क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने पर विरोध किया. सूरजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Growing corona infection in Surajpur) के मद्देनजर कलेक्टर ने गाइडलाइ का पालन करने के निर्देश दिया है. प्रत्येक फेरे में वाहन को सैनिटाइज करने के भी निर्देश हैं. इसके बाद भी बसों में खुलकर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का उल्लंघन हो रहा है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे !

कांग्रेस ने गाइडलाइन का पालन करने की मांग की
कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने बसों को रोककर विरोध किया. ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने एसईसीएल रेगा के सब एरिया मैनेजर बीके चौधरी से चर्चा की. अनुबंधित बसों में प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की बात कही. इस पर एरिया मैनेजर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

रायपुर में कोरोना से अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत

इन जगहों से लेकर जाते हैं कामगारों को
बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री भूमिगत परियोजना समेत रेहर भूमिगत परियोजना, केतकी भूमिगत परियोजना, आमगांव ओपनकास्ट परियोजना और अमेरा ओपनकास्ट परियोजना में काम करने वाले कोयला कामगारों के लिए बसें अनुबंधित की गई है. कामगारों को बिश्रामपुर और कुमदा श्रमिक कॉलोनियों को कार्यस्थल तक ले जाने और लाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने बसों को अनुबंधित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.