सूरजपुर: ग्राम पंचायत दतिमा में नल जल योजना के अंतर्गत सालों पहले बनी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों ने कहा कि ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है और हादसे का सबब बन सकती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर टंकी के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को बता देने के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.
दरअसल दतिमा में नल जल योजना के अंतर्गत बनी पानी टंकी से ग्रामीणों को पानी सप्लाई होनी थी, लेकिन सालों से बनी हुई टंकी की मरम्मत नहीं होने से ये जर्जर हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि टंकी में लीकेज होने की वजह से पानी स्टोर नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि पानी चढ़ने के समय टंकी हिलती है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है. जर्जर टंकी के आसपास मकान भी बने हुए हैं, जहां रहने वाले लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
ग्रामीणों ने बताया कि टंकी को गिराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आवेदन कर चुके हैं, साथ ही पीएचई विभाग से भी शिकायत की गई है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ETV भारत ने ग्रामाणों की परेशानी को दखते हुए मामले की सूचना कलेक्टर दीपक सोनी को दी, जिसके बाद उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही.