ETV Bharat / state

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाए थे 3 IED, जवानों किया डिफ्यूज - जवानों ने तीन ied डिफ्यूज की

नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किए थे, लेकिन जवानों ने IED बरामद कर निष्क्रिय कर दिए हैं.

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाए थे 3 IED
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:26 PM IST

सुकमा : जिले के एर्राबोर में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा के लिए जाने वाले जवानों को निशाना बनाने सीरियल IED प्लांट किए थे, लेकिन नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही सुरक्षा बल के जवानों ने IED बरामद कर डिफ्यूज कर दिए.

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाए थे 3 IED, जवानों किया डिफ्यूज

दरअसल, एर्राबोर साप्ताहिक बाजार के दिन जवान सुरक्षा के लिए निकले थे, इस दौरान उन्हें कुछ जगह पर इलेक्ट्रिक वायर नजर आए, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने कुल 7 जगह पर बम की आशंका जताई, हालांकि 10 -10 किलो के 3 सीरियल आईईडी मिले हैं, जिन्हें एक-एक कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

पढ़ें- VIDEO : ये कैसा इंसाफ, भीड़ तो भीड़ पुलिसवाले ने भी चोर को जमकर पीटा

निशाने पर थे जवान

सीआरपीएफ जवानों ने जो आईईडी बरामद किए, वो पेट्रोलिंग पर निकलने वाले जवानों के साथ साप्ताहिक बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे. अक्सर देखने को मिलता है कि बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानों को नक्सली निशाना बनाते हैं. इस बार भी नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता ने ऐसा होने नहीं दिया.

सुकमा : जिले के एर्राबोर में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा के लिए जाने वाले जवानों को निशाना बनाने सीरियल IED प्लांट किए थे, लेकिन नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही सुरक्षा बल के जवानों ने IED बरामद कर डिफ्यूज कर दिए.

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाए थे 3 IED, जवानों किया डिफ्यूज

दरअसल, एर्राबोर साप्ताहिक बाजार के दिन जवान सुरक्षा के लिए निकले थे, इस दौरान उन्हें कुछ जगह पर इलेक्ट्रिक वायर नजर आए, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने कुल 7 जगह पर बम की आशंका जताई, हालांकि 10 -10 किलो के 3 सीरियल आईईडी मिले हैं, जिन्हें एक-एक कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

पढ़ें- VIDEO : ये कैसा इंसाफ, भीड़ तो भीड़ पुलिसवाले ने भी चोर को जमकर पीटा

निशाने पर थे जवान

सीआरपीएफ जवानों ने जो आईईडी बरामद किए, वो पेट्रोलिंग पर निकलने वाले जवानों के साथ साप्ताहिक बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे. अक्सर देखने को मिलता है कि बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानों को नक्सली निशाना बनाते हैं. इस बार भी नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता ने ऐसा होने नहीं दिया.

Intro:नक्सलियों ने लगाया था 3 सीरियल आईईडी, जवानों के किया बरामद

साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में लगने वाले जवान थे निशानों पर


सुकमा- जिले के एर्राबोर में नक्सलियों का लगाया सीरियल आईईडी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा के दौरान निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा बाजार स्थल के पास 3 सीरियल आईईडी प्लांट किया था। जिसे सीआरपीएफ 228वी वाहीनी व जिला बल ने बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया है । बताया जा रहा है कि शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 3 दिनपहले ही ये आईईडी लगाए गए है।

Body:रविवार को एर्राबोर साप्ताहिक बाजार के दिन सुबह जवान सुरक्षा के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें कुछ जगह पर इलेक्ट्रिक तार नजर आए। जिसके वाद बम निरोधक दल को मौके पर बुलाया गया। जिसने कुल 7 जगह पर बम की आशंका जताई हालांकि 10 -10 किलो के 3 सीरियल आईईडी मिले। जिन्हें एक एक कर निष्क्रिय किया गया । पूरी कार्यवाही शाम तक जारी रही, साथ ही आस पास तलाशी अभियान भी जारी रहा।


Conclusion:बाजार की सुरक्षा को बना रहे थे निशाना

सीआरपीएफ जवानों ने जो आईईडी बरामद किया वो पेट्रोलिंग पर निकलने वाले जवानों के साथ साप्ताहिक बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए था । अक्सर देखने को मिलता है कि बाजार को सुरक्षा देने वाले जवानो की नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा हमला करने या गोलीबारी की घटनाएं इससे पहले सामने आ चुकी है वही इसीतरह जवानों को नुकसान पहुंचाने 3 सीरियल कमांड आईईडी लगाया गया मगर जवानों की सूझ बूझ से आईईडी को बरामद कर लिया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.