सुकमा : जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 5-5 किलो के 2 आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया.
CRPF और कोबरा की संयुक्त पार्टी को मीनपा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 2 IED को बरामद किया. इसके बाद मौके पर ही दोनों IED को डिफ्यूज कर दिया गया. CRPF और कोबरा के जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. जवानों की इस कार्रवाई को सुकमा पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. क्योंकि नक्सली हमेशा से ही जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED का इस्तेमाल करते आए हैं.
पढ़ें : सरेंडर कर चुके नक्सलियों को कब मिलेगा पुनर्वास नीति का लाभ ?
नक्सली वारदात से पहले भी दहल चुका है मीनपा
मीनपा वही क्षेत्र है, जहां कोरोना काल के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद हुए थे.