ETV Bharat / state

बाजारों में लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोगों में इसे लेकर जागरुकता नहीं दिख रही है. लोग संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन भी जैसे मौन बैठा हुआ है.

Violation of social distancing in markets
बाजारों में लोगों की भीड़
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लगातार होती मौत के बाद भी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. शहर के किराना और अन्य दुकानें हो या फिर सब्जी मंडी, सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. खतरे से बेखबर होकर लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन भी इसे देखकर नजर अंदाज कर रहा है जो भविष्य में और भी नुकसानदायक हो सकता है.

बाजारों में लोगों की भीड़

जिले में अब तक 1 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन लोगों में अभी भी कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जागरुकता नजर नहीं आ रही है. लोग शहर में बेखौफ होकर खरीदारी कर रहे हैं. खरीददारी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे नियमों का पालन भी नहीं हो रहा है. लोग किस कदर नियमों का उल्लंघन कर रहे है इसका अंदाजा शहर के बीच प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थित थोक सब्जी मंडी से लगाया जा सकता है. इस सब्जी मंडी में सुबह के समय सब्जियों की बोली लगती है. बोली लगाने के साथ ही सब्जी खरीदने की होड़ में ग्रामीण और कोचिए जमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

सरगुजा: कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर, अब मुफ्त में होगी कीमोथैरेपी

सब्जी व्यवसायी भी पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

कलाकेंद्र मैदान स्थित सब्जी बाजार में कई व्यवसायी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद भी यहां सब्जी व्यवसायी नियमों का पालन नहीं कर रहे है. थोक सब्जी मंडी से ही सब्जी लेकर छोटे व्यवसायी कला केंद्र मैदान में बैठकर सब्जी बेचते है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ जाता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि पहले प्रशासन ने व्यवस्था बनाने की कोशिश भी की थी. लेकिन अब सारे प्रयास थम से गए है.

की जाएगी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच की जा रही नियमों की अवहलेना को लेकर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में कलेक्टर संजीव झा का कहना है कि समय-समय पर जन जागरुकता के जरिए लोगों को समझाइस दी जा रही है. व्यवसायियों की बैठकें लेकर उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जा चुके है. अगर नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो फिर से निगरानी दल को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी.

अंबिकापुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लगातार होती मौत के बाद भी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. शहर के किराना और अन्य दुकानें हो या फिर सब्जी मंडी, सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. खतरे से बेखबर होकर लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन भी इसे देखकर नजर अंदाज कर रहा है जो भविष्य में और भी नुकसानदायक हो सकता है.

बाजारों में लोगों की भीड़

जिले में अब तक 1 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन लोगों में अभी भी कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जागरुकता नजर नहीं आ रही है. लोग शहर में बेखौफ होकर खरीदारी कर रहे हैं. खरीददारी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे नियमों का पालन भी नहीं हो रहा है. लोग किस कदर नियमों का उल्लंघन कर रहे है इसका अंदाजा शहर के बीच प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थित थोक सब्जी मंडी से लगाया जा सकता है. इस सब्जी मंडी में सुबह के समय सब्जियों की बोली लगती है. बोली लगाने के साथ ही सब्जी खरीदने की होड़ में ग्रामीण और कोचिए जमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

सरगुजा: कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर, अब मुफ्त में होगी कीमोथैरेपी

सब्जी व्यवसायी भी पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

कलाकेंद्र मैदान स्थित सब्जी बाजार में कई व्यवसायी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद भी यहां सब्जी व्यवसायी नियमों का पालन नहीं कर रहे है. थोक सब्जी मंडी से ही सब्जी लेकर छोटे व्यवसायी कला केंद्र मैदान में बैठकर सब्जी बेचते है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ जाता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि पहले प्रशासन ने व्यवस्था बनाने की कोशिश भी की थी. लेकिन अब सारे प्रयास थम से गए है.

की जाएगी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच की जा रही नियमों की अवहलेना को लेकर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में कलेक्टर संजीव झा का कहना है कि समय-समय पर जन जागरुकता के जरिए लोगों को समझाइस दी जा रही है. व्यवसायियों की बैठकें लेकर उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जा चुके है. अगर नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो फिर से निगरानी दल को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.