सक्ती: बुधवार को मालखरौदा में भाजपा ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ी फिल्मस्टार अनुज शर्मा सहित हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा ने चंद्रपुर विधायक के वायरल वीडियो वाले मुददे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
"कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त": मामले में भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ये बात भाजपा हमेशा से कहती आई है और इस प्रकार के जब वीडियो सामने आते हैं, तो वो हमारी बातों को प्रमाणित करते है."
चंद्रपुर विधायक ने थाने में दर्ज काराया केस: अपने वायरल वीडियो मामले में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने मालखरौदा थाने में शिकायत की है. विधायक ने शिकायत पत्र में वायरल वीडियो की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, 4 दिन पहले विधायक राम कुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
चंद्रपुर विधायक ने दी सफाई: अपने बचाव में विधायक राम कुमार यादव ने सफाई भी पेश की थी. जिसमें उन्होंने खुद को पाक साफ बताया. उन्होंने वीडियो में दिख रहे पैसे के बंडल के साथ कोई नाता नहीं होने की बात कही है. सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि, "वो तो नोटो के बंडल के तरफ देख भी नहीं रहे, तो पैसे उनके कैसे हो सकते हैं." वही इस पूरे मामले के बाद बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसे वो बार बार उछाल कर कांग्रेस पर हमलावर है.