ETV Bharat / state

BJP Targets Congress on Viral Video: चंद्रपुर विधायक वीडियो मामले में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, विधायक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

BJP Targets Congress on Viral Video भाजपा ने चंद्रपुर विधायक के वायरल वीडियो वाले मुददे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा नेताओं ने मालखरौदा में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में भी इस मामले पर कांग्रेस को घेरा है. दूसरी ओर चंद्रपुर विधायक ने वायरल वीडियो को लेकर दोषियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज काराया है. Sakti News

BJP Targets Congress on Viral Video
विधायक वीडियो मामले में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 2:23 PM IST

विधायक वीडियो मामले में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

सक्ती: बुधवार को मालखरौदा में भाजपा ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ी फिल्मस्टार अनुज शर्मा सहित हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा ने चंद्रपुर विधायक के वायरल वीडियो वाले मुददे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

"कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त": मामले में भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ये बात भाजपा हमेशा से कहती आई है और इस प्रकार के जब वीडियो सामने आते हैं, तो वो हमारी बातों को प्रमाणित करते है."

चंद्रपुर विधायक ने थाने में दर्ज काराया केस: अपने वायरल वीडियो मामले में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने मालखरौदा थाने में शिकायत की है. विधायक ने शिकायत पत्र में वायरल वीडियो की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, 4 दिन पहले विधायक राम कुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

Viral Video of Congress MLA: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल, भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
चुनावी सभा में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे कांग्रेसी नेता
VIDEO: डीजे की धुन पर खूब नाचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, वीडियो हुआ वायरल

चंद्रपुर विधायक ने दी सफाई: अपने बचाव में विधायक राम कुमार यादव ने सफाई भी पेश की थी. जिसमें उन्होंने खुद को पाक साफ बताया. उन्होंने वीडियो में दिख रहे पैसे के बंडल के साथ कोई नाता नहीं होने की बात कही है. सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि, "वो तो नोटो के बंडल के तरफ देख भी नहीं रहे, तो पैसे उनके कैसे हो सकते हैं." वही इस पूरे मामले के बाद बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसे वो बार बार उछाल कर कांग्रेस पर हमलावर है.

विधायक वीडियो मामले में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

सक्ती: बुधवार को मालखरौदा में भाजपा ने नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ी फिल्मस्टार अनुज शर्मा सहित हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा ने चंद्रपुर विधायक के वायरल वीडियो वाले मुददे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

"कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त": मामले में भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ये बात भाजपा हमेशा से कहती आई है और इस प्रकार के जब वीडियो सामने आते हैं, तो वो हमारी बातों को प्रमाणित करते है."

चंद्रपुर विधायक ने थाने में दर्ज काराया केस: अपने वायरल वीडियो मामले में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने मालखरौदा थाने में शिकायत की है. विधायक ने शिकायत पत्र में वायरल वीडियो की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, 4 दिन पहले विधायक राम कुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

Viral Video of Congress MLA: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल, भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
चुनावी सभा में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे कांग्रेसी नेता
VIDEO: डीजे की धुन पर खूब नाचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, वीडियो हुआ वायरल

चंद्रपुर विधायक ने दी सफाई: अपने बचाव में विधायक राम कुमार यादव ने सफाई भी पेश की थी. जिसमें उन्होंने खुद को पाक साफ बताया. उन्होंने वीडियो में दिख रहे पैसे के बंडल के साथ कोई नाता नहीं होने की बात कही है. सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि, "वो तो नोटो के बंडल के तरफ देख भी नहीं रहे, तो पैसे उनके कैसे हो सकते हैं." वही इस पूरे मामले के बाद बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसे वो बार बार उछाल कर कांग्रेस पर हमलावर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.