ETV Bharat / state

राजनांदगांव : खैरागढ़ में व्यवसायी कर रहे नियमों की अवहेलना, लग रही भीड़

अन्य प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर ही सामान खरीद रहे हैं. वहीं दुकानदार भी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं.

Social distancing is not being followed by khairagarh people at rajnandgaon
लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:14 PM IST

राजनांदगांव : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि कई जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशों से आना लगातार जारी है, ऐसे में जरूरत है आपस में ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर इस बीमारी को बढ़ने से रोकने की. राजनांदगांव के खैरागढ़ में कई लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन व्यापारियों की लापरवाही की वजह से नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. वजह ये भी है कि 4.0 लॉकडाउन में बहुत सी ढिलाई दी गई है, जिसका लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं.

पढ़ें : 'कोरोना संकट का एक बड़ा सबक, प्रवासी मजदूरों पर डेटा रखना बेहद जरुरी'

सुबह से लेकर शाम तक मनमानी

विधासभा क्षेत्र में खैरागढ़, छुईखदान और गंडई मुख्य सेंटर है, जहां लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है. अब यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं, क्योंकि जिला प्रशासन ने पहले ही दुकान खोलने और बंद करने की जानकारी दे दी है. नए नियम के मुताबिक, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी दुकानदार सुबह 5 बजे से दुकान खोल रहे हैं. इधर बड़े किराना, होटल, कपड़ा दुकान, पान दुकान 6 बजे के बाद भी खुली रहती हैं, जिससे अनावश्यक भीड़ बनी रहती है.

सैनिटाइजर खुद के लिए

प्रशासन की अनदेखी की वजह से व्यापारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. व्यापारी दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर रखे जाने के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं कुछ दुकानों में सैनिटाइजर रखे भी गए हैं, तो उसका इस्तेमाल ग्राहकों के करने के लिए नहीं है, ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना और भी ज्यादा हो गई है.

राजनांदगांव : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि कई जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशों से आना लगातार जारी है, ऐसे में जरूरत है आपस में ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर इस बीमारी को बढ़ने से रोकने की. राजनांदगांव के खैरागढ़ में कई लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन व्यापारियों की लापरवाही की वजह से नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. वजह ये भी है कि 4.0 लॉकडाउन में बहुत सी ढिलाई दी गई है, जिसका लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं.

पढ़ें : 'कोरोना संकट का एक बड़ा सबक, प्रवासी मजदूरों पर डेटा रखना बेहद जरुरी'

सुबह से लेकर शाम तक मनमानी

विधासभा क्षेत्र में खैरागढ़, छुईखदान और गंडई मुख्य सेंटर है, जहां लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है. अब यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं, क्योंकि जिला प्रशासन ने पहले ही दुकान खोलने और बंद करने की जानकारी दे दी है. नए नियम के मुताबिक, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी दुकानदार सुबह 5 बजे से दुकान खोल रहे हैं. इधर बड़े किराना, होटल, कपड़ा दुकान, पान दुकान 6 बजे के बाद भी खुली रहती हैं, जिससे अनावश्यक भीड़ बनी रहती है.

सैनिटाइजर खुद के लिए

प्रशासन की अनदेखी की वजह से व्यापारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. व्यापारी दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर रखे जाने के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं कुछ दुकानों में सैनिटाइजर रखे भी गए हैं, तो उसका इस्तेमाल ग्राहकों के करने के लिए नहीं है, ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना और भी ज्यादा हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.