राजनांदगांव: नक्सलियों ने जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया है. नक्सलियों ने जगह-जगह पर्चे फेंक कर केंद्र सरकार का विरोध किया. इसके अलावा नक्सलियों ने राजनांदगांव में बंद का आह्वान किया है.
नक्सलियों ने पर्चों में कश्मीरियों के साथ खड़े होने की बात कही है. मामले में पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने जिन इलाकों में बंद का आह्वान किया है वहां फिलहाल जनजीवन सामान्य है. किसी भी तरह की कोई नक्सली घटना नहीं हुई है.
15 अगस्त नहीं मनाने का किया था आह्वान
इसके पहले भी नक्सलियों ने बुद्धू भरदा गांव में बैनर लगाकर 15 अगस्त नहीं मनाने का आह्वान किया था. अब अनुच्छेद 370 के विरोध में नक्सलियों ने सीमा से सटे इलाकों में पर्चे फेंके हैं.
पढ़ें : 'चाय पर चर्चा' के लिए निकले BJP सांसद दिलीप घोष पर हमला
क्षेत्र में बढ़ाइ गई सुरक्षा
नक्सल ऑपरेशन एएसपी गोरखनाथ बघेल ने कहा कि, पुलिस को नक्सलियों के पर्चे फेंके जाने की सूचना मिली है, इसके बाद पार्टी भेजकर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है नक्सलियों ने पर्चे फेंककर अनुच्छेद 370 का विरोध किया है.