राजनांदगांव: मौसम की मार से किसान जूझ रहे है. वहीं डोंगरगांव क्षेत्र के किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर गत वर्ष का फसल बीमा देने की मांग करते हुए कलेक्टर से गुहार लगाई है. किसान राधेलाल सहारे और चौवाराम साहू का कहना है कि, इस साल भी अल्प वर्षा के चलते अच्छी फसल की उम्मीद नहीं है, वहीं बीते वर्ष भी फसल को नुकसान हुआ था, जिसका फसल बीमा अब तक नहीं मिला है.
दरअसल, राजनांदगांव में इस साल भी अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण लगभग धान की फसल सूख गई है. जिसको लेकर जिले भर के किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. फसल बीमा योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा जहां राहत दी जाती है. वहीं किसानों के द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराया जाता है, लेकिन जिले के डोंगरगांव गांव क्षेत्र के ग्राम कनेरी के किसानों को पिछले वर्ष की फसल बीमा की राशि नहीं मिली है. जिसके चलते काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
वहीं किसानों का कहना है कि फसल अच्छी नहीं होने के कारण आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पिछले साल भी फसल अच्छी नहीं हुई थी, जिसके कारण किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराई गई थी, ताकि उनको फसलों के नुकसान की भरपाई की जा सके. लेकिन पिछले वर्ष की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा अभी तक नहीं मिला है. जिसको लेकर कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. कोई भी अधिकारी इनकी बातों को नहीं सुन रहा है और ना ही इनको फसल बीमा का कोई लाभ मिल रहा है.