राजनांदगांव: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग फिर तेज हो गई है. आंदोलन की शुरुआत एसडीएम कार्यालय के समक्ष क्रमिक मूख हड़ताल से हुई. अब इसने जन आंदोलन का रूप ले लिया है. गुरूवार को बड़ी संख्या में रैली निकालकार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. उसके बाद जिला निर्माण समिति के बैनर तले आयोजित क्रमित भूख हड़ताल में खैरागढ़ सहित छुईखदान और गंडई के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जहां एक स्वर में तीनों नगरों को मिलाकर नया जिला बनाए जाने के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की.
उन्होंने ज्ञापन सौंपकर एसडीएम को भूख हड़ताल की सूचना दी है. भूख हड़ताल में बैठने वालों में भाजपा मीडिया प्रभारी राजू यदु, समाजसेवी शमशुल होदा खान, पूर्व छात्र नेता नरेंद्र सोनी, बौद्ध समाज के प्रमुख उत्तम बागड़े, करनी सेना की शिवानी परिहार सहित अन्य लोग शामिल थे.
बीजेपी शासनकाल के दौरान बीजेपी ने भी 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' को नया जिला बनाने की बात कही थी. उसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर को जिला बनाने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद अब डोंगरगढ़ को जिला बनाने की मांग ने फिर तेजी पकड़ ली है. इसके साथ साथ 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' को नया जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. डोंगढ़गढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए सीएम और तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. आपको बता दें कि डोंगरढ़ में मां बम्लेश्वरी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. इसको विकसित करने के लए केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत यहां कार्य किया जा रहा है.