ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सहकारी बैंक में 2 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील होने के बाद भी पहुंचते रहे ग्राहक

डोंगरगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैंक सील कर दिया गया है. जानकारी के अभाव में लोग बैंक पहुंच रहे थे.

2 employees of cooperative bank found Corona positive
बैंक सील होने के बाद भी पहुंचते रहे ग्राहक
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:58 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्थानीय शाखा के मैनेजर पूर्व में ही संक्रमित हो गए थे. वहीं अब बैंक के दो सहकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. पूर्व में प्रबंधक के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद उनके प्राथमिक संपर्क में आए बैंक के 10 कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. 2 बैंक कर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार स्काई वॉक प्रोजेक्ट को करेगी पूरा, हाई पावर कमेटी ने दिए संकेत

बता दें बैंक मैनेजर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी इस बैंक का संचालन हो जारी था. सोमवार से बुधवार तक सैकड़ों की संख्या में कृषक और ग्रामीण लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने टेस्ट के लिए अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया है. बुधवार देर शाम दो अन्य बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरूवार को बैंक को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है. लेकिन जानकारी के अभाव में गुरूवार सुबह से ही किसान और ग्रामीण सहित अन्य ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी था.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में धमतरी फर्स्ट

मामले में SDM वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संक्रमित कर्मचारियों के प्रत्यक्ष संपर्क में आये ग्राहकों को तुरंत सूचीबद्ध करना कठिन कार्य है. इन दिनों के दौरान जो ग्राहक बैंक पहुंचे थे और जो बैंककर्मियों के प्रत्यक्ष संपर्क में आये थे, वे सभी ग्राहक स्वयं को आईसोलेट कर सभी की सुरक्षा को देखते हुए निकटतम केन्द्रों में संपर्क कर अपनी जांच अवश्य करवाएं.

राजनांदगांव: डोंगरगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्थानीय शाखा के मैनेजर पूर्व में ही संक्रमित हो गए थे. वहीं अब बैंक के दो सहकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. पूर्व में प्रबंधक के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद उनके प्राथमिक संपर्क में आए बैंक के 10 कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. 2 बैंक कर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार स्काई वॉक प्रोजेक्ट को करेगी पूरा, हाई पावर कमेटी ने दिए संकेत

बता दें बैंक मैनेजर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी इस बैंक का संचालन हो जारी था. सोमवार से बुधवार तक सैकड़ों की संख्या में कृषक और ग्रामीण लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने टेस्ट के लिए अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया है. बुधवार देर शाम दो अन्य बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरूवार को बैंक को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है. लेकिन जानकारी के अभाव में गुरूवार सुबह से ही किसान और ग्रामीण सहित अन्य ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी था.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में धमतरी फर्स्ट

मामले में SDM वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संक्रमित कर्मचारियों के प्रत्यक्ष संपर्क में आये ग्राहकों को तुरंत सूचीबद्ध करना कठिन कार्य है. इन दिनों के दौरान जो ग्राहक बैंक पहुंचे थे और जो बैंककर्मियों के प्रत्यक्ष संपर्क में आये थे, वे सभी ग्राहक स्वयं को आईसोलेट कर सभी की सुरक्षा को देखते हुए निकटतम केन्द्रों में संपर्क कर अपनी जांच अवश्य करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.