रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के साथ ही लगातार बदलाव का दौर जारी है. राजधानी के VIP गलियारों में शुमार बंगलों में भी पूरी तरह कांग्रेस का कब्जा हो चुका है. कुछ बंगले जो भाजपाइयों के कब्जे में थे, उन्हें भी खाली कराने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी का सरकारी बंगला भी खाली करवाया जा रहा है.
शंकर नगर में C-3 बंगले में पिछले करीब 10 साल से विक्रम उसेंडी रह रहे थे. लेकिन अब यह बंगला खाली करवाया जा रहा है. उसेंडी का बंगला कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को आबंटित किया गया है. विक्रम उसेंडी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
अमरजीत भगत ने दिया था बयान
उसेंडी कांकेर लोकसभा से सांसद भी थे. उनको शंकर नगर का C-3 बंगला एलॉट हुआ था. गौरतलब है कि बीते दिनों अमरजीत भगत ने बंगला नहीं मिलने पर बयान दिया था कि उनके पास बंगला नही होने से काम-काज में दिक्कतें आ रही है.