रायपुर: रायपुर में सब्जियों की कीमतों में पिछले कुछ समय से स्थिरता बनी हुई है. आलू, बैंगन, करेला, फूलगोभी, गांठगोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, बरबटी, लाल भाजी, पालक भाजी, मूली जिमीकांदा, चुकंदर, मटर की कीमत 20 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं. वहीं प्याज 15 रुपये किलो में बिक रहा है. टमाटर की कीमत है 5 रुपये प्रति किलो. भिंडी 40 रुपये में बिक रहा है. अदरक की कीमत है 80 रुपये प्रति किलो. हरी मिर्च मार्केट में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
भाजियों की ये है कीमत: भाजियों में मेथी भाजी 40 रुपये किलो में बिक रहा है. गाजर का कीमत 40 रुपये प्रति किलो है. लहुसन की कीमत भी स्थिर है. 1 किलो लहसुन 60 रुपये में बिक रहा है. मौसम में धीरे धीरे अब परिवर्तन देखने को मिल रहा है. धनिये की पत्ती 40 रुपये किलो पर ही बनी हुई है.
ये हैं फलों के दाम: शनिवार के दिन त्योहार की वजह से मंडियों में फलों की कीमतों में उछाल देखने को मिला था. जिसके बाद से फलों के दामों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. सेब 120 से लेकर 150 रुपये रुपए प्रति किलो में बाजार में बिक रहा है. वहीं केले की कीमत 60 रुपए से लेकर 80 रुपये प्रति दर्जन चल रही है. अनार भी 120 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है. संतरा की कीमत 60 रुपए से लेकर 80 रुपए किलो चल रही है. अमरूद की कीमतें कुछ बढ़ी हुई हैं. ये 40 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. वहीं मौसंबी की कीमत 80 रुपए प्रति किलो है, वहीं अंगूर 120 रुपए प्रति किलो में और चीकू 100 रुपये प्रति किलो में बिक रही है.
यह भी पढ़ें: Raipur News: शिक्षकों ने की वेतन विसंगति दूर करने की मांग, ओपीएस पर सरकार को घेरा !
छत्तीसगढ़ में लीची और काजू की हो रही खेती: छत्तीसगढ़ का वातावरण कई तरह की सब्जियों और फलों के लिए उपयुक्त माना जाता है. यही कारण है कि अब यहां लीची, काजू और कॉफी जैसी चीजों की खेती भी छत्तासगढ़ में बड़े स्तर पर की जा रही है. सरगुजा जिले के मैनपाट में बड़ी मात्रा में लीची की खेती की जा रही है. वहीं कोरबा के करतला छेत्र में काजू की खेती की जा रही है.