ETV Bharat / state

रायपुर: 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार - रायपुर में योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार

छत्तीसगढ़ योग आयोग तीन दिवसीय ’राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 2021’ का आयोजन करने जा रहा है. सेमीनार सह वेबीनार की मुख्य थीम ’’आज का योग कितना यौगिक ? चुनौतियां एवं भविष्य’’ है.

State level seminar on Yoga
योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:45 AM IST

रायपुर: योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ योग आयोग तीन दिवसीय ’राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 2021’ का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन रायपुर के माना कैम्प स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में 07 से 09 फरवरी तक सुबह 10 बजे से किया जाएगा.

पढ़ें: लेनोवो ने योगा 7आई और योगा 9आई लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की

वेबीनार का शुभारंभ करेंगे योग गुरु धीरज वशिष्ठ

वेबीनार का शुभारंभ वशिष्ठ योग आश्रम अहमदाबाद के योग गुरू धीरज वशिष्ठ के वर्चुअल मुख्य उद्बोधन से होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य योग को आम लोगों खासतौर पर युवाओं के समग्र व्यक्तित्व के विकास से जोड़ना है. वहीं आरोग्य या निरोगी जीवन के लिए योग की जरूरत पर वैचारिक और वैज्ञानिक पक्ष को रखना है. सेमीनार सह वेबीनार की मुख्य थीम ’’आज का योग कितना यौगिक ? चुनौतियां एवं भविष्य’’ है. कार्यक्रम में योग से संबंधित तकनीकी सत्र, योग सत्संग, शोध-पत्रों का प्रस्तुतिकरण और विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे.

ऑनलाइन जुड़ सकेंगे लोग


इस विषय पर योग साधकगण अपने सवाल भी व्हाट्सएप नंबर 62651-61243 पर अपना नाम और शहर का नाम लिखकर भेज सकते हैं. सेमीनार सह वेबीनार में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रायपुर संभाग के लगभग 150 योग साधक प्रत्यक्ष और रायपुर के बाहर के योग साधक और अन्य लोग ऑनलाइन शामिल होंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. वेबीनार में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन पंजीयन (http://bit-ly/CGYogAayog) किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ योग आयोग के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

रायपुर: योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ योग आयोग तीन दिवसीय ’राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 2021’ का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन रायपुर के माना कैम्प स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में 07 से 09 फरवरी तक सुबह 10 बजे से किया जाएगा.

पढ़ें: लेनोवो ने योगा 7आई और योगा 9आई लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की

वेबीनार का शुभारंभ करेंगे योग गुरु धीरज वशिष्ठ

वेबीनार का शुभारंभ वशिष्ठ योग आश्रम अहमदाबाद के योग गुरू धीरज वशिष्ठ के वर्चुअल मुख्य उद्बोधन से होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य योग को आम लोगों खासतौर पर युवाओं के समग्र व्यक्तित्व के विकास से जोड़ना है. वहीं आरोग्य या निरोगी जीवन के लिए योग की जरूरत पर वैचारिक और वैज्ञानिक पक्ष को रखना है. सेमीनार सह वेबीनार की मुख्य थीम ’’आज का योग कितना यौगिक ? चुनौतियां एवं भविष्य’’ है. कार्यक्रम में योग से संबंधित तकनीकी सत्र, योग सत्संग, शोध-पत्रों का प्रस्तुतिकरण और विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे.

ऑनलाइन जुड़ सकेंगे लोग


इस विषय पर योग साधकगण अपने सवाल भी व्हाट्सएप नंबर 62651-61243 पर अपना नाम और शहर का नाम लिखकर भेज सकते हैं. सेमीनार सह वेबीनार में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रायपुर संभाग के लगभग 150 योग साधक प्रत्यक्ष और रायपुर के बाहर के योग साधक और अन्य लोग ऑनलाइन शामिल होंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. वेबीनार में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन पंजीयन (http://bit-ly/CGYogAayog) किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ योग आयोग के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.