रायपुर: कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली है और पार्टी अब हार का मंथन करने में लगी है. इस बीच कांग्रेस नेतृत्व ने अपने प्रवक्ताओं किसी भी टीवी डिबेट में शामिल होने से मना किया है. जब तक हार में मंथन पूरा नहीं हो जाता पार्टी चाहती है कि कोई भी प्रवक्ता मीडिया से बात करने से बचे.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी इस पर मंथन कर रही है. लिहाजा पार्टी नेतृत्व ने ये तय किया है कि जब तक मंथन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट में हिस्सा न ले. धनंजय ने बताया कि पार्टी के अगले आदेश के बाद सामान्य रूप से प्रवक्ता टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
माना जा रहा है कि जनता के बीच कांग्रेस पार्टी को लेकर गलत संदेश न जाए इसलिए पार्टी फिलहाल कुछ भी कहने से बचती दिख रही है. गहन चिंतन और मंथन के बाद ही पार्टी अपना स्टैंड क्लीयर करेगी.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस महज 52 सीटों पर सिमट गई, जबकि बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 303 सीटें हासिल की. इधर छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 9 बीजेपी ने झटक ली और महज 2 पर कांग्रेस कब्जा कर पाई.