ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र में नहीं है मजदूर भूखे, निगम हर दिन कर रहा पैकेट वितरण

कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के दौरान की गई तैयारियों को लेकर बीरगांव नगर निगम की महापौर से ETV भारत ने खास बातचीत की. औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से इस क्षेत्र में मजदूर ज्यादा पाए जाते हैं, इसे लेकर निगम की तैयारियों के विषय में महापौर ने चर्चा की.

Special talk with Birgaon Mayor at etv bharat raipur
बीरगांव महापौर से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:16 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. इससे बचाव को लेकर हर देश अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही प्रदेश में 34 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. पूरे प्रदेश में प्रशासन कोरोना से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

बीरगांव महापौर से खास बातचीत

इसका साफ परिणाम कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में देखा जा सकता है. सभी जिले और नगर निगम अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र बीरगांव नगर निगम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई तैयारियों के विषय में महापौर अंबिका यदु से ETV भारत ने खास बातचीत की है.

देश में जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई, वैसे ही बीरगांव निगम लोगों को जागरूक करने में जुट गया था. महापौर ने बताया कि लोगों को कोरोना के खतरे और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी और मितानिन की बहनें जुट गई थी. निगम की टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत कर रही थी. इस दौरान लोगों ने भी निगम का सहयोग करते हुए अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलते थे.

मजदूरों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था

औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में अधिक संख्या में मजदूर वर्ग निवास करते है. महापौर ने बताया कि सभी मजदूरों के भोजन की पर्याप्त व्यवस्था निगम कर रहा है. इसके लिए रोज ही खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है. इसके साथ ही निगम की टीम लगातार गली-मौहल्लों को सैनिटाइज कर रही है.

पीलिया के लिए किया शिविर का आयोजन

रायपुर में पीलिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीरगांव में डॉक्टर की टीम भेजी गई और शिविर का आयोजन कर ब्लड सैंपल इकट्ठा कर हॉस्पिटल भेजा गया. जिन लोगों को पीलिया था उनका उपचार किया गया. इलाके में जितने लोगों को पीलिया था वे सभी अभी स्वस्थ हो चुके हैं.

जल्द ही बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन

क्षेत्र में जल्द ही नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए मुख्य रूप से इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कोई भी पाइप नालियों से होकर न गुजरे. सभी साफ सुधरी जगहों पर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. महापौर ने ये भी कहा कि जो लोग अवैध रूप से पाइप लाइन काटकर पानी निकाल रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. इससे बचाव को लेकर हर देश अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही प्रदेश में 34 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. पूरे प्रदेश में प्रशासन कोरोना से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

बीरगांव महापौर से खास बातचीत

इसका साफ परिणाम कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में देखा जा सकता है. सभी जिले और नगर निगम अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र बीरगांव नगर निगम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई तैयारियों के विषय में महापौर अंबिका यदु से ETV भारत ने खास बातचीत की है.

देश में जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई, वैसे ही बीरगांव निगम लोगों को जागरूक करने में जुट गया था. महापौर ने बताया कि लोगों को कोरोना के खतरे और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी और मितानिन की बहनें जुट गई थी. निगम की टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत कर रही थी. इस दौरान लोगों ने भी निगम का सहयोग करते हुए अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलते थे.

मजदूरों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था

औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में अधिक संख्या में मजदूर वर्ग निवास करते है. महापौर ने बताया कि सभी मजदूरों के भोजन की पर्याप्त व्यवस्था निगम कर रहा है. इसके लिए रोज ही खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है. इसके साथ ही निगम की टीम लगातार गली-मौहल्लों को सैनिटाइज कर रही है.

पीलिया के लिए किया शिविर का आयोजन

रायपुर में पीलिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीरगांव में डॉक्टर की टीम भेजी गई और शिविर का आयोजन कर ब्लड सैंपल इकट्ठा कर हॉस्पिटल भेजा गया. जिन लोगों को पीलिया था उनका उपचार किया गया. इलाके में जितने लोगों को पीलिया था वे सभी अभी स्वस्थ हो चुके हैं.

जल्द ही बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन

क्षेत्र में जल्द ही नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए मुख्य रूप से इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कोई भी पाइप नालियों से होकर न गुजरे. सभी साफ सुधरी जगहों पर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. महापौर ने ये भी कहा कि जो लोग अवैध रूप से पाइप लाइन काटकर पानी निकाल रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.