रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कम ज्ञान में ज्यादा बोलना ठीक बात नहीं है. बड़ी पराजय के बाद आदमी सदमे में रहता है और इसी तरह की बातें बोलता है. वीर सावरकर ने देश को नहीं बांटा. हर भारतीय जानता है कि देश का बंटवारा किसकी देन है'.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान देते हुए उनपर धार्मिक आधार पर राष्ट्र को बांटने का आरोप लगाया था. इसे लेकर अब बीजेपी ने सीएम बघेल पर हमलावर किया है.
सावरकर के लिए बिना पढ़े-लिखे कुछ कहना गलत: रमन
रमन सिंह ने कहा कि वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई में अपना जीवन निछावर कर दिया. भूपेश जी को नहीं मालूम कि स्वतंत्रता सेनानियों में से एक अकेले सावरकर ही थे जिनको अंग्रेजों ने दो बार आजीवन कारावास की सजा दी थी. उन्होंने ने ही राजेंद्र प्रसाद को तिरंगे में अशोक चक्र रखने का सुझाव दिया था. उन्होंने अपना जीवन देश की आजादी और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान में लगा दिया था. ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ बिना पढ़े लिए कुछ कहना बिल्कुल गलत है.
बघेल ने दिया था ये बयान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान देते हुए उनपर धार्मिक आधार पर राष्ट्र को बांटने का आरोप लगाया. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने यह बात कही. उन्होंने कहा, 'दामोदर वीर सावरकर ने सबसे पहले धार्मिक आधार पर दो राष्ट्र की बात कही थी, जिसे बात में जिन्ना ने मूर्त रूप दिया, ये इतिहास में दर्ज है जिसे कोई झुठला नहीं सकता.'