ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ से नहीं मिली परमिशन तो गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा राजस्थान'

राजस्थान आरवीयूएनएल के सीएमडी आरके शर्मा ने कहा कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोयला संकट है. अगर कोल संकट की समस्या दूर नहीं हुई तो राजस्थान के सामने गंभीर संकट गहरा जाएगा.

सीएमडी आरके शर्मा
सीएमडी आरके शर्मा
author img

By

Published : May 25, 2022, 1:51 PM IST

रायपुर: RVUNL यानि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने कहा है कि ''राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोयले का संकट है. नियमानुसार हर बिजली संयंत्र में लगभग 25 से 26 दिनों का कोयला भंडार होना चाहिए, लेकिन आज हमारे पास हर संयंत्र में केवल 5-6 दिन का कोयला है.'' आरवीयूएनएल के सीएमडी आरके शर्मा ने ट्विट के जरिए कोल संकट पर अपनी बात रखी है.

  • Raipur, Chhattisgarh | We're not being allowed to do mining from Parsa and Parsa East Kente basin phase 2 coal mine. If we're not allowed to do so then Rajasthan will plunge into a severe power crisis: RK Sharma, CMD, Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) (24.05)

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएमडी आरके शर्मा ने यह भी कहा कि ''हमें परसा और परसा ईस्ट केंट बेसिन फेज-2 कोयला खदान से खनन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अगर हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई तो राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.''

रायपुर: RVUNL यानि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने कहा है कि ''राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोयले का संकट है. नियमानुसार हर बिजली संयंत्र में लगभग 25 से 26 दिनों का कोयला भंडार होना चाहिए, लेकिन आज हमारे पास हर संयंत्र में केवल 5-6 दिन का कोयला है.'' आरवीयूएनएल के सीएमडी आरके शर्मा ने ट्विट के जरिए कोल संकट पर अपनी बात रखी है.

  • Raipur, Chhattisgarh | We're not being allowed to do mining from Parsa and Parsa East Kente basin phase 2 coal mine. If we're not allowed to do so then Rajasthan will plunge into a severe power crisis: RK Sharma, CMD, Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) (24.05)

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएमडी आरके शर्मा ने यह भी कहा कि ''हमें परसा और परसा ईस्ट केंट बेसिन फेज-2 कोयला खदान से खनन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अगर हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई तो राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.