ETV Bharat / state

Raipur latest news: भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस ने 160 बदमाशों को दबोचा, निकाला जुलूस

भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में है. रायपुर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर शहर के कई जगहों पर दबिश दी है और अलग अलग धाराओं के तहत 160 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी बदमाशों का जुलूस भी निकाला है. भारत न्यूजीलैंड मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में खेला जाना है.

Police arrested miscreants took out procession
रायपुर पुलिस ने बदमाशों का निकाली रैली
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 8:42 PM IST

भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले एक्शन में रायपुर पुलिस

रायपुर: भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. सुरक्षा को लेकर लगातार रायपुर पुलिस के बैठकेों का दौर जारी है. पिछले दिनों शहर के दलदल सिवनी इलाके में गैंगवार हो गया था. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दो दिन के भीतर ही शहर में 4-5 चाकूबाजी की घटना हो गई. ऐसे में रायपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दर्जनभर से अधिक जगहों पर दबिश दी और 160 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है.

रायपुर पुलिस ने बदमाशों की निकाली रैली
बदमाषों से 60 चाकू और 34 किलो गांजा जब्त: रायपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस के अधिकारी, पुलिस बल और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम शामिल थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 आरोपियों से चाकू जप्त किया. साथा ही 12 आरोपियों से कुल 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसके अलावा अपराधिक तत्व, जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते हैं, ऐसे बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. क्या कहते हैं अफसर: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि "आज सुबह अलग अलग थाना प्रभारियों समेत 100 सदस्य टीम ने छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से 60 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत और 87 निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इसमें से 12 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस का यह अभियान सुबह 6 से 9 बजे तक चला. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: India New Zealand match in Raipur: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान


21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच: पहले वन डे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमेंं भारत ने जीत दर्ज की है. गुरुवार 19 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम शाम 4:35 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा. जिसके अगले दिन 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले एक्शन में रायपुर पुलिस

रायपुर: भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. सुरक्षा को लेकर लगातार रायपुर पुलिस के बैठकेों का दौर जारी है. पिछले दिनों शहर के दलदल सिवनी इलाके में गैंगवार हो गया था. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दो दिन के भीतर ही शहर में 4-5 चाकूबाजी की घटना हो गई. ऐसे में रायपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दर्जनभर से अधिक जगहों पर दबिश दी और 160 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है.

रायपुर पुलिस ने बदमाशों की निकाली रैली
बदमाषों से 60 चाकू और 34 किलो गांजा जब्त: रायपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस के अधिकारी, पुलिस बल और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम शामिल थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 आरोपियों से चाकू जप्त किया. साथा ही 12 आरोपियों से कुल 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसके अलावा अपराधिक तत्व, जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते हैं, ऐसे बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. क्या कहते हैं अफसर: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि "आज सुबह अलग अलग थाना प्रभारियों समेत 100 सदस्य टीम ने छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से 60 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत और 87 निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इसमें से 12 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस का यह अभियान सुबह 6 से 9 बजे तक चला. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: India New Zealand match in Raipur: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान


21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच: पहले वन डे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमेंं भारत ने जीत दर्ज की है. गुरुवार 19 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम शाम 4:35 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा. जिसके अगले दिन 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.