रायपुर : हाथरस में हुई कथित रेप की घटना को लेकर रायपुर में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. राजधानी के जय स्तंभ चौक पर NSUI ने योगी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, तभी यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को रोकने की कोशिश की, इस दौरान हुई धक्कामुक्की में राहुल गांधी गिर गए. इस घटना को लेकर रायपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई की ओर से योगी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए योगी सरकार के खिलाफ काले गुब्बारे हवा में उड़ाए गए. NSUI के इस प्रदर्शन में रायपुर पश्चिम विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.
पढ़ें : हाथरस पहुंची एसआईटी टीम, आज दर्ज होगा परिजनों का बयान
NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि हाथरस में हुई वारदात को लेकर जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर जा रहे थे, तब यूपी पुलिस ने उन्हें रोका दिया. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से धक्का मुक्की की गई, जोकि गलत है. महिला से इस तरह बर्ताव यूपी पुलिस को नहीं करना चाहिए. NSUI ने यूपी पुलिस और यूपी सरकार से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग की.