रायपुर: पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार शाम रायपुर के विभिन्न निर्माण कार्य का निरीक्षण करने सड़क पर निकले. इस दौरान उन्होंने रायपुर शहर में निर्माणाधीन सड़क पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. करोड़ों रुपए के निर्माण में प्रोजेक्ट के गति की समीक्षा की.
अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश: इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने फाफाडीह अंडरब्रिज, गोगांव अंडरब्रिज, तेलघानी नाका अंडरब्रिज, एक्सप्रेस-वे और एमएमआई कमल विहार फ्लाई ओवर का निरीक्षण (Raipur Expressway will be inaugurated again ) किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थलों पर आम जनता की सुरक्षा में कमी को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाराजगी जतायी. साथ ही बरसात को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. ठेकेदार को फाफाडीह अंडरब्रिज निर्माण का काम अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए.
दोबारा होगा लोकार्पण: गृहमंत्री ताम्रध्वज ने सभी निर्माण स्थलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए. सड़कों पर पाइपलाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढों को लेकर उन्होंने कहा,"विकास कार्यों में थोड़ी परेशानी जनता को उठानी ही पड़ती है. एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब इसके नए सिरे से लोकर्पण की तैयारी है. पुराना लोकार्पण हुआ वो धसक गया था. ये नए सिरे से बना है तो फिर से लोकर्पण किया जायगा. मुख्यमंत्री से डेट लेने की चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें: मंत्री का आदेश बेअसर : डेडलाइन बीतने में 20 दिन बाकी, रायपुर express way का काम अबतक अधूरा
मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरती रही: बता दें कि राजधानी रायपुर में भाजपा शासनकाल में कई बड़े-बड़े निर्माण कार्य शुरू किए गए थे, जो सत्ता परिवर्तन के लगभग साढ़े 3 साल बाद भी पूरे नहीं हो सके हैं. इसे लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरती भी रही है. हालांकि सरकार कोरोना का हवाला देते हुए इस मामले में अब तक बचती रही है. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार हरकत में आई है. सभी अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.