रायपुर: मंगलवार को मोदी सरकार ने एलपीजी यानी की घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती का ऐलान किया. इस फैसले ने महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को राहत दी है. लेकिन अब मोदी सरकार के इस निर्णय पर सियासत तेज हो गई है. राजनेताओं के कई तरह के बयान आ रहे है. सीएम भूपेश बघेल ने भी मोदी सरकार पर अटैक किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने LPG सिलेंडर की नई कीमतों पर क्या कहा: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि" पहले 400 के सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1200 रुपये कर दो. फिर बाद इसे 200 रुपये कम कर दो. यह ठगने का काम केंद्र सरकार ने किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल डीजल गैस के दाम मार्केट के अनुसार घटते और बढ़ते हैं. तो अचानक से अब गैस के दाम घटाने का निर्णय किसने लिया है. इसे भाजपा को बताना चाहिए" LPG Price Reduction
"आज रसोई गैस की कीमत अचानक 200 रुपये पर काम हो गई. आपको याद होगा कि जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो रहा था. उस समय चुनाव हार गए तो डीजल और पेट्रोल का भाव अचानक गिरा दिया. मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब रेट बढ़ता है. तो बोलते हैं कि यह मार्केट से जुड़ा हुआ है. 400 का सिलेंडर ₹1200 पहुंचा और रेट गिराने वाला काम कौन करता है. बढ़ाने वाला मार्केट का नाम लेते हैं. लेकिन ₹200 कम किया है इसका फैसला किसने किया. यह व्यापारी वाला काम है. जैसे दिवाली के समय 50 फीसदी, 20 फीसदी छूट बोला जाता है. पहले बढ़ा दो फिर घटा दो. पहले 1200 रुपये कर दिए फिर ₹200 छूट दे देते हैं. यह ठगने वाला काम है"- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बीजेपी नेता बता रहे राहत वाला कदम: बीजेपी नेता एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को कम करने के फैसले पर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. इस फैसले को आम लोगों के लिए राहत वाला कदम बता रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल इस फैसलों पर सवाल उठा रही है. कई विपक्षी पार्टियां इसे इंडिया गठबंधन का असर बता रही है. अब देखना होगा कि इस मसले पर बीजेपी के नेता क्या कहते हैं.