रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस समन्वय समिति की शनिवार को अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में निगम मंडल की दूसरी सूची पर चर्चा हो सकती है. इसके लिए शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रायपुर भी आ चुके हैं. बैठक के बाद कभी भी सूची जारी किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. दूसरी सूची में लगभग 100 से अधिक नेताओं के नाम शामिल होने की बात सामने भी आ रही है. इसके साथ ही निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची में 6 विधायकों के नाम भी हो सकते हैं. इन्हें हाउसिंग बोर्ड, बीज विकास निगम माध्यमिक शिक्षा मंडल जैसे कई संस्थाओं में जिम्मेदारी देने की संभावना जताई जा रही है. सभी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन पहली सूची के बाद दूसरी सूची आने में काफी देर हो रही है.
ऐसे में प्रदेश की BJP कांग्रेस पर निशाना साध रही है. BJP का कहना है कि जैसे ही दूसरी सूची जारी होगी, प्रदेश कांग्रेस में फूट दिखाई देगी. कई जमीनी नेता कांग्रेस का दमन छोड़ देंगे. कांग्रेस ने इससे इंकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि BJP के पास मुद्दों की कमी है. इसलिए फूट डालने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सूची को लेकर किसी में असंतोष नहीं है.
कांग्रेस पार्टी में होगा बड़ा विस्फोट: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि जिस दिन निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची जारी होगी, उस दिन कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा विस्फोट होगा. उनका मानना है यही वजह है कि लगातार कांग्रेस इस सूची को जारी करने में देरी कर रही है. उपासने का यह भी कहना है कि पहली सूची में धनबल के दम पर लोगों को नियुक्ति की गई थी. जिस वजह से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. ऐसे में इन नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओ को संतुष्ट करने में पार्टी लगी हुई है. उनका कहना है कि इसी कारण से बार-बार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ का दौरा करना पड़ रहा है.
पढ़ें: रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव
उपासने का यह भी कहना है कि सरकार 5 साल के लिए चुनी गई है, लेकिन 2 साल का समय सरकार ने ऐसे ही गुजार दिया. अब तक निगम मंडल आयोग में नियुक्तियां नहीं की है. अंतिम वर्ष चुनावी प्रक्रिया में गुजर जाएगा. ऐसे में निगम मंडल आयोग में काम करने के लिए पदाधिकारियों को मात्र 2 साल का ही समय मिलेगा.
कांग्रेस में दिया जवाब
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि पीएल पुनिया कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हैं. समय-समय पर पार्टी की विभिन्न बैठकें लेने छत्तीसगढ़ आते रहते हैं. इस बार भी वे अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कई बैठक लेंगे और उसमें कहीं न कहीं निगम मंडल आयोग की नियुक्ति को लेकर भी सीनियर नेताओं के साथ चर्चा होगी.
BJP पर निशाना साधते हुए घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि BJP यह कहती थी कि कांग्रेस निगम मंडल आयोग की सूची जारी नहीं कर रही है. जब कांग्रेस निगम मंडल आयोग की सूची जारी कर रही है, तो BJP उसे मुद्दा बना रही है. इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. इसलिए वह फूट डालने के लिए सारे प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में कोई भी असंतोष की स्थिति नहीं है. क्योंकि मंडल और आयोग में पद सीमित हैं. ऐसे में सभी को उसमें जगह नहीं मिल सकती है. इसलिए पार्टी जिसे उन पदों के लिए उचित समझती है, उनकी नियुक्ति करती है.