रायपुर : कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र में शराबबंदी किए जाने का एलान अब सरकार के गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है. सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन इसके उलट राजधानी में शराब दुकानों के खुलने का समय और दो घंटे बढ़ा दिया है, ऐसे में विपक्ष प्रदेश सरकार को जमकर घेर रहा है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार द्वारा आज भी पुरानी भाजपा सरकार की नीतियों पर शराब की बिक्री की जा रही है'. बृजमोहन ने कहा कि, 'शराब दुकान का समय बढ़ाया जाना शराबबंदी के विपरीत है'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'आज भी शराब दुकानों में कुछ ही ब्रांड की शराब मिल रही है जिससे कहीं न कहीं गिने-चुने लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है'.
बता दें कि शराब दुकानों के खुलने का 2 घंटा समय बढ़ा दिया गया है, जो शराब दुकान सुबह 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहती थी, वही दुकान अब सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी. सरकार के इस निर्णय के बाद विपक्ष को बैठे-बैठे एक मुद्दा मिल गया है.