ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी फिल्म 'महूं कुंवारा तहूं कुंवारी' 26 अप्रैल को होगी रिलीज, सांग-ट्रेलर को देख चुके हैं 5 लाख से अधिक लोग

रायपुर प्रेस क्लब में आज छत्तीसगढ़ी फिल्म मंहू कुंवारा तहूं कुंवारी को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की गई.

फिल्म मंहू कुंवारा तहूं कुंवारी का प्रेस कॉफ्रेंस
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 8:23 PM IST

रायपुर: राजधानी के प्रेस क्लब में आज छत्तीसगढ़ी फिल्म मंहू कुंवारा तहूं कुंवारी को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की गई. ये फिल्म 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 23 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. ये छत्तीसगढ़ी फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और कॉमेडी पर आधारित है.

वीडियो.


इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज इस फिल्म को माना जा रहा है. ये पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का उद्देश्य अपनी संस्कृति और संस्कार के दायरे में रहते हुए लोगों को तनाव भरी जिंदगी में मनोरंजन कराना है. इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की धार्मिक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक विकास के सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है.


इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल मैनपाट और आधुनिक रूप से विकसित नये रायपुर में की गई है. ये फिल्म 28 दिनों में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई. तकनीकी रूप से ये छत्तीसगढ़ी फिल्म का अब तक आई सभी फिल्मों में कहीं ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. इस फिल्म को शूट करने में रेड एपिक कैमरे का इस्तेमाल किया गया है.


यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को 5 लाख से अधिक बार देखा गया
यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को अबतक 500000 से अधिक लोग देख चुके हैं. फिल्म के निर्माता रॉकी दासवानी, नीरज विक्रम और मनोज वर्मा है. रॉकी दासवानी छत्तीसगढ़ी की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों जैसे मया टूरा रिक्शावाला और लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप के प्रोडूसर हैं. हिंदी में कहानी नीरज ने लिखी जबकि छत्तीसगढ़ी में मनोज वर्मा ने लिखी है.


इन्होंने किया है निर्देशन
इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है. दो हीरो वाली इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी अभिनेता मन कुरैशी और आकाश सोनी की जुगलबंदी पर्दे पर दिखाई देगी. पहली बार दोनों दर्शकों को काफी हंसाते हुए नजर आएंगे और इनका साथ देते हुए नजर आएंगी एल्सा घोष, संजय महानंद दर्शकों को खूब लोटपोट करते दिखाई देंगे. प्रमुख कलाकारों में पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, सुरेश गोडाले, विक्रम राज, माहिरा खान, राजू शर्मा, अंजलि चौहान शामिल हैं.


इन्होंने दिया है गीत
गीत प्रीतम पहाड़ी सूबे सिंह चौहान, मदन चौहान, मनोज वर्मा, संजय महानंद का है और संगीत सुनील सोनी का है. स्वरबद्ध किया है सुनील सोनी, अलका चंद्राकर, मदन चौहान, अनुराग शर्मा, गरिमा दिवाकर, चंपा निषाद ने, संपादन सुरेंद्र पटेल ने किया है. कैमरामैन तोरण राजपूत, कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय और नंदू ताडी ने किया है. फिल्म में संवाद मनोज वर्मा के हैं.

रायपुर: राजधानी के प्रेस क्लब में आज छत्तीसगढ़ी फिल्म मंहू कुंवारा तहूं कुंवारी को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की गई. ये फिल्म 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 23 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. ये छत्तीसगढ़ी फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और कॉमेडी पर आधारित है.

वीडियो.


इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज इस फिल्म को माना जा रहा है. ये पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का उद्देश्य अपनी संस्कृति और संस्कार के दायरे में रहते हुए लोगों को तनाव भरी जिंदगी में मनोरंजन कराना है. इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की धार्मिक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक विकास के सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है.


इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल मैनपाट और आधुनिक रूप से विकसित नये रायपुर में की गई है. ये फिल्म 28 दिनों में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई. तकनीकी रूप से ये छत्तीसगढ़ी फिल्म का अब तक आई सभी फिल्मों में कहीं ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. इस फिल्म को शूट करने में रेड एपिक कैमरे का इस्तेमाल किया गया है.


यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को 5 लाख से अधिक बार देखा गया
यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को अबतक 500000 से अधिक लोग देख चुके हैं. फिल्म के निर्माता रॉकी दासवानी, नीरज विक्रम और मनोज वर्मा है. रॉकी दासवानी छत्तीसगढ़ी की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों जैसे मया टूरा रिक्शावाला और लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप के प्रोडूसर हैं. हिंदी में कहानी नीरज ने लिखी जबकि छत्तीसगढ़ी में मनोज वर्मा ने लिखी है.


इन्होंने किया है निर्देशन
इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है. दो हीरो वाली इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी अभिनेता मन कुरैशी और आकाश सोनी की जुगलबंदी पर्दे पर दिखाई देगी. पहली बार दोनों दर्शकों को काफी हंसाते हुए नजर आएंगे और इनका साथ देते हुए नजर आएंगी एल्सा घोष, संजय महानंद दर्शकों को खूब लोटपोट करते दिखाई देंगे. प्रमुख कलाकारों में पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, सुरेश गोडाले, विक्रम राज, माहिरा खान, राजू शर्मा, अंजलि चौहान शामिल हैं.


इन्होंने दिया है गीत
गीत प्रीतम पहाड़ी सूबे सिंह चौहान, मदन चौहान, मनोज वर्मा, संजय महानंद का है और संगीत सुनील सोनी का है. स्वरबद्ध किया है सुनील सोनी, अलका चंद्राकर, मदन चौहान, अनुराग शर्मा, गरिमा दिवाकर, चंपा निषाद ने, संपादन सुरेंद्र पटेल ने किया है. कैमरामैन तोरण राजपूत, कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय और नंदू ताडी ने किया है. फिल्म में संवाद मनोज वर्मा के हैं.

Intro:2104_CG_RPR_RITESH_CHHATTISGARHI FILM PC_SHBT रायपुर राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहु कुंवारी फिल्म को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यह फिल्म 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 23 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी या छत्तीसगढ़ी फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और कॉमेडी पर आधारित है निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज इस फिल्म को मानी जा रही है यह पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है फिल्म का उद्देश्य अपनी संस्कृति और संस्कार के दायरे में रहते हुए लोगों को तनाव भरी जिंदगी मैं मनोरंजन कराना है इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की धार्मिक संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक विकास के सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य स्थल मैनपाट और आधुनिक रूप से विकसित नया रायपुर में इस फिल्म की शूटिंग की गई है यह फिल्म 28 दिनों में पूरी बनकर तैयार हो गई तकनीकी रूप से यह छत्तीसगढ़ी फिल्म का अब तक आई सभी फिल्मों में कहीं ज्यादा मजबूत मानी जा रही है इस फिल्म को शूटिंग करने में रेड एपिक कैमरे पर शूट किया गया है यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को अब तक 500000 से अधिक लोग देख चुके हैं फिल्म के निर्माता रॉकी दासवानी नीरज विक्रम और मनोज वर्मा है गौरतलब हो कि रॉकी दासवानी छत्तीसगढ़ी की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों जैसे मया टूरा रिक्शावाला और लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप के प्रोडूसर है हिंदी में कहानी नीरज ने लिखी जबकि छत्तीसगढ़ी में मनोज वर्मा ने लिखी है इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है दो हीरो वाली इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी अभिनेता मन कुरैशी और आकाश सोनी की जुगलबंदी पर्दे पर दिखाई देगी पहली बार दोनों दर्शकों को काफी हंसाते हुए नजर आएंगे और इनका साथ देते हुए नजर आएंगी एल्सा घोष संजय महानंद दर्शकों को खूब लोटपोट करते दिखाई देंगे प्रमुख कलाकारों में पुष्पेंद्र सिंह अनुराधा दुबे प्रदीप शर्मा निशांत उपाध्याय सुरेश गोडाले विक्रम राज माहिरा खान राजू शर्मा अंजलि चौहान शामिल है गीत प्रीतम पहाड़ी सूबे सिंह चौहान मदन चौहान मनोज वर्मा संजय महानंद का है और संगीत सुनील सोनी का है स्वरबद्ध किया है सुनील सोनी अलका चंद्राकर मदन चौहान अनुराग शर्मा गरिमा दिवाकर चंपा निषाद ने संपादन सुरेंद्र पटेल ने किया है और कैमरा चलाया है तोरण राजपूत ने कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय और नंदू ताडी ने किया है फिल्म में संवाद मनोज वर्मा के हैं बाइट मनोज वर्मा निर्माता महू कुंवारा तहु कुँवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:2104_CG_RPR_RITESH_CHHATTISGARHI FILM PC_SHBT


Conclusion:2104_CG_RPR_RITESH_CHHATTISGARHI FILM PC_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.