रायपुर: कोविड-19 की महामारी ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रोज कमाने खाने वाले लोगों के बीच परिवार के भरन पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में आज कई ऐसे लोग हैं, जो पिछले कई साल के चले आ रहे अपने व्यापार को बदलने पर मजबूर हो गए हैं. रायपुर के रहने वाले एक शख्स ने परिस्थितियों को समझते हुए अपना व्यापार बदल लिया और अब वो सब्जी बेचकर अपना और परिवार का गुजारा कर रहे हैं.
रायपुर: कोरोना संकट में जरुरतमंदों की मदद कर रही 'वसुधैव कुटुम्बकम' फाउंडेशन
रायपुर में रहने वाले फोटोग्राफर शंकर ने लॉकडाउन के बीच कारोबार बंद हो जाने के बाद फोटोग्राफी की दुकान बंद कर दी और फल, सब्जी बेचने लगे. शंकर फोटोग्राफी के साथ वीडियोग्राफी का काम कर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन कोरोना वायरस की मार की वजह से किए गए लॉकडाउन ने शंकर के व्यापार पर काली छाया डाल दी, जिसकी वजह से व अब वर्षों पुराने काम को छोड़कर सब्जी और फल बेचने लगे हैं.
रायपुर: कोरोना ने बदली लोगों की जीवन शैली, सेहत को लेकर हो रहे जागरूक
कोरोना ने फल सब्जी बेचने को किया मजबूर
शंकर ने ETV भारत से बताया कि कभी फोटोग्राफी उनका जुनून हुआ करती थी, वीडियोग्राफी उनकी शान होती थी, लेकिन आज कोरोना वायरस की वजह से अब उनके पास फल और सब्जी की दुकान है. शंकर ने बताया कि वीडियोग्राफी उनका शौक था, जिससे वह जिंदगी चलाते थे, लेकिन कोरोना रूपी काल ने आज उसे फल और सब्जी बेचने पर मजबूर कर दिया है. इस शख्स ने हमें बताया कि तकरीबन दो महीने से उसका काम बिलकुल भी नहीं चल रहा था, घर पर भूखों मरने की नौबत आ गई थी. तब उसने मजबूरी में फल और सब्जी बेचने का धंधा शुरू किया, जिससे अब वह घर का खर्च चला रहे हैं.