रायपुर : गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेलों (National Games of Gujarat ) में छत्तीसगढ़ के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन कमेंटेटर जसवंत क्लाडियस को कामेंट्री करने के लिए आमंत्रित किया गया (Jaswant Claudius of Chhattisgarh do commentary ) है. 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात के 6 शहरों में संपन्न होने वाले भारत के सबसे पुराने प्रतिष्ठित बहुखेल स्पर्धा में 36 खेलों के मुकाबले होगे.
जसवंत क्लाडियस तीरंदाजी और मलखंब की कामेंट्री हिन्दी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए करेंगे प्रस्तुत : जसवंत क्लाडियस तीरंदाजी और मलखंब की कामेंट्री हिन्दी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए प्रस्तुत करेंगे.तीरंदाजी के मुकाबले 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक तथा 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मलखंब के मैच होगें। बता दे कि टेलीविजन के लिए 2001 से लाइव कामेंट्री करने वाले 64 वर्षीय जसवंत क्लाडियस के लिए यह राष्ट्रीय खेलों का लगातार तीसरा संस्करण है। जिसमें उन्हें आंखो देखा हाल सुनाने का अवसर मिला है. इसके पहले उन्होनें 2011 में झारखंड साथ ही 2015 में केरला में संपन्न राष्ट्रीय खेलों के दौरान नेटबाल, सेपक तकरा, कबड्डी की जीवंत कामेंट्री सुना चुके है.
ये भी पढ़ें -ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी
जसवंत क्लाडियस छत्तीसगढ़ के अकेले कमेंटेटर है जिन्हे रेडियो और टेलीविजन दोनों में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की लाइव कामेंट्री सुनाने का मौका मिला है. इसके साथ ही जसवंत क्लाडियस वरिष्ठ खेल पत्रकार हैं.जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शहीद विनोद चौबे अवार्ड से 2017 में सम्मानित किया गया है.