रायपुर: देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी की धूम राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रही है. आज भगवान श्रीगणेश घर-घर में विराजे हैं.
भगवान श्री गणेश इस साल अलग-अलग रूपों में नजर आ रहे हैं. इसकी खास वजह ये है कि गणेश की प्रतिमा अलग-अलग तरीके से बनाई गई है, जिसमें सात प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी प्रयोग किया गया है.
पेपर और वेस्ट सामान से बनाई गई है गणेश की प्रतिमा
गणेश की प्रतिमा बना रहे यादव परिवार ने अलग-अलग तरीके से गणेश प्रतिमा बनाई है. इन प्रतिमाओं की खास बात यह है कि यह सभी प्रतिमा पेपर और वेस्ट सामान से बनी हुई है, जो आसानी से पानी में घुल जाएगी. साथ ही इससे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा.
बरसात के तीन महीने बनाते हैं प्रतिमा
मूर्तिकार राहुल यादव बताते हैं कि उनका परिवार तकरीबन 22 सालों से यह काम कर रहा है. उनका गोलगप्पे का ठेला लगाने का काम है, लेकिन बरसात के दिनों में यह काम ज्यादा नहीं चलता, इसलिए वे बरसात के 3 महीने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं.
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को मिलाकर बनाते हैं गणेश की प्रतिमा
इस साल गणेश की प्रतिमा को तिरंगे की थीम पर चार से पांच प्रकार की दाल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन को मिलाकर बनाया गया है.