रायपुरः मंगलवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. इस बाबत प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने कानून वापसी को लेकर प्रदर्शन किया.किसानों का कहना है कि यह कानून उन पर जबरन थोपा गया है. इस कानून से किसान गुलाम हो जाएगा. किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग की है.
-दुर्ग: किसान नहीं रोक सके ट्रेन, रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन ने लगाया पहरा
सरकार पर किसान विरोधी होने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा और कांग्रेस को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों का शोषण कर रही है. दोनों ही सरकार लुटेरी है. किसान मोर्चा ने विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कृषि कानून की वापसी के लिए धरना और प्रदर्शन करने की बात भी कही है.