रायपुर : कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर ETV भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार ने प्रदेश के चावल का कोटा निरस्त किया है, उस आदेश को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है.
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों सहित सभी जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया हैं. मरकाम ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित के लिए भूपेश सरकार अंतिम सांस तक लडे़गी. प्रदेश के सभी 11 सांसदों से भी इसके लिए अनुरोध किया जाएगा ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके. केंद्र सरकार अपना प्रतिबंध हटा सके.
पढ़ें :छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले और नगरीय निकाय चुनाव के मुद्दे के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.