ETV Bharat / state

CM भूपेश का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, कोरोना वायरस टेस्टिंग केन्द्र बढ़ाने किया आग्रह - chhattisgarh corona virus testing center

कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग के केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है.

bhupesh baghel letter regarding corona virus
मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस की टेस्ट लैब की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि, 'राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के माइक्रोबायलॉजी विभाग को नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए. यहां कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'

bhupesh baghel letter regarding corona virus
मुख्यमंत्री का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक रोग घोषित किया गया है. राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के महामारी से बचाव के लिए समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान और उपचार किया जा रहा है.

कोरोना वायरस जांच केन्द्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता

उन्होंने लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस की जांच केवल दो स्थानों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रायपुर) और स्व.बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्या महाविद्यालय जगदलपुर में ही किए जाने की सुविधा है. वर्तमान विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य में और कोरोना वायरस जांच केन्द्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता है, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जा सके.'

24 मार्च को अधिकृत करने किया था अनुरोध

इसी परिप्रेक्ष्य में रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के माइक्रोबायलाजी विभाग में कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं को देखते हुए सचिव, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 मार्च को डायरेक्टर जनरल आईसीएमआर न्यू दिल्ली को टेस्टिंग हेतु अधिकृत किए जाने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस की टेस्ट लैब की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि, 'राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के माइक्रोबायलॉजी विभाग को नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए. यहां कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'

bhupesh baghel letter regarding corona virus
मुख्यमंत्री का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक रोग घोषित किया गया है. राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के महामारी से बचाव के लिए समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान और उपचार किया जा रहा है.

कोरोना वायरस जांच केन्द्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता

उन्होंने लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस की जांच केवल दो स्थानों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रायपुर) और स्व.बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्या महाविद्यालय जगदलपुर में ही किए जाने की सुविधा है. वर्तमान विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य में और कोरोना वायरस जांच केन्द्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता है, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जा सके.'

24 मार्च को अधिकृत करने किया था अनुरोध

इसी परिप्रेक्ष्य में रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के माइक्रोबायलाजी विभाग में कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं को देखते हुए सचिव, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 मार्च को डायरेक्टर जनरल आईसीएमआर न्यू दिल्ली को टेस्टिंग हेतु अधिकृत किए जाने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.