रायपुर : जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) की कोर कमेटी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. अमित जोगी ने बताया कि स्वर्गीय अजीत जोगी के जन्मदिन यानी 29 अप्रैल से 29 मई यानी पुण्यतिथि तक रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अमित ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा. इस महीने के अंत तक प्रदेश, जिला, ब्लॉक कार्यकरणी का गठन होगा. निकाय चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारेगी.
अमित जोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को जिला मुख्यालय में स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह को कार्यकरणी गठन के लिए अधिकृत किया गया है. अमित जोगी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अजित जोगी का संदेश हर गांव-गांव तक पहुंचाना है.
पढ़ें : यह तीन काम नहीं करा सकी तो छोड़ दूंगी राजनीति : रेणुका सिंह
अजीत जोगी की प्रतिमा का अनावरण
अमित जोगी ने कहा कि, जिस तरह कौरवों ने पांडवों को जगह नहीं दी थी. उसी तरह बिरगांव में छग महतारी और अजीत जोगी की प्रतिमा लगाने शासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी. अब 29 अप्रैल को अजीत जोगी की प्रतिमा सभी जिला मुख्यालयों में लगाई जाएगी. सभी प्रतिमाएं बनकर तैयार हो गई हैं. अब सरकार अनुमति भी नहीं देगी, तब भी प्रतिमाएं जिला मुख्यालयों में लगाई जाएगी.
जोगी की जीवनी पर बनेगी छत्तीसगढ़ी और हिंदी में फ़िल्म
अमित जोगी ने बताया कि अजीत जोगी की आत्मकथा 'सपनों के सौदागर' बायोपिक बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी ने ये फैसला लिया है कि अजीत जोगी के जीवन की कहानी को और भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उनके जीवन पर बायोपिक बनाई जाएगी. ये फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों में होगी. फिल्म बनाने के लिए 1 करोड़ का बजट रखा गया है. कलाकार ढूंढने के बाद फिल्म के कलाकार तय किए जाएंगे, इसके बाद फिर शूटिंग की शुरुआत होगी.