रायपुर: कोयले की कमी (Shortage Of Coal) का असर अब प्रदेश में साफ देखने को मिल रहा है. रायपुर के कई इलाकों में 1 से 2 घंटे तक बिजली गुल रह रही है. आलम यह है कि त्योहार सीजन में बिजली कटने लगी है. आम लोग इससे काफी परेशान हैं. बिजली कटौती ( Power Cut ) को लेकर लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है. आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ( Chhattisgarh Sangwari Sangharsh Samiti ) के लोगों ने खम्हारडीह बिजली ऑफिस ( Khamhardih Electricity Office ) का घेराव किया.
खम्हारडीह क्षेत्र में बिजली कटौती
छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि खम्हारडीह क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है. दशहरा त्योहार के दिन बिना सूचना की बिजली कटौती की गई. उसके बाद भी मेंटेनेंस के नाम पर 5-6 घंटे बिजली ठप रही. आज सुबह फिर 7:40 पर बिजली गुल हो गई. 08:20 को बिजली ऑफिस में मैंने फोन किया तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है.
बिजली कटौती से होती है परेशानी
उन्होंने कहा कि जानकारी लेता हूं लेकिन उसके बाद और दो बार बिजली कट होती है. लगातार बिजली कटौती से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. छोटे-छोटे बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. बिजली कटौती बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन रही है. लोगों का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बिजली बिल हाफ करेंगे. बिजली बिल तो हाफ नहीं हुआ बिजली हाफ होने का आरोप लोगों ने लगाया.