रायपुर: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परिणाम कल जारी किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव वीके गोयल ने बताया, "कल दोपहर 12:00 बजे हाई स्कूल और हायर सेकंडरी मुख्य अवसर परीक्षा 2022 के परिणाम जारी किए जाएंगे. छात्र अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं."
1 अप्रैल से 2 मई के बीच हुई थी परीक्षा: छत्तीसगढ़ स्टेट स्कूल ओपन बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की गई थी. टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई तक आयोजित की गई थी .वही 10 वीं की परीक्षा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान
क्या है छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल, जिसे पहले छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल या सीजी ओपन स्कूल के नाम से जाना जाता था. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के तहत ये शिक्षा बोर्ड है. CGSOS कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए परीक्षा आयोजित करता है. ग्रामीण और शहरी बच्चे इसमें शिक्षा प्राप्त करते हैं.