ETV Bharat / state

Breaking News: सारंगढ़ में करेंट की चपेट में आने से पति पत्नि की मौत

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 6:39 PM IST

18:38 September 23

सारंगढ़ में करेंट की चपेट में आने से पति पत्नि की मौत

सारंगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोमाडीह मे करेंट की चपेट में आने से एक दम्पति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है पत्नी को करेंट में फंसा देख बचाने के चक्कर में पति की भी मौत हो गई.

16:04 September 23

हसदेव अरण्य के विवादित क्षेत्रों में नई खदानें नहीं खुलेंगी - टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा के दयपुर क्षेत्र की कोल परियोजनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. टी एस सिंहदेव ने कहा है कि "उस क्षेत्र में नई खदानें नहीं खुलेंगी. मुख्यमंत्री जी से मेरी पहले भी बात हुई थी, आज भी बात हुई है. सरकार नई खदान के सबंध में आगे नहीं बढ़ेगी. पुरानी परियोजनाओं से कोई मतलब नहीं है. लेकिन जिन क्षेत्रों में विरोध है, वहां नई खदानें नहीं खुलेंगी." हसदेव अरण्य के गांव हरिहरपुर, फतेहपुर, साल्ही सहित कई गांव नई खदान का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का यह आंदोलन 200 दिनों से ज्यादा समय से चल रहा है. सिंहदेव के बयान के बाद आंदोलनकारियों के लिये राहत की खबर है.

19:30 September 22

कोरबा: कटघोरा के अहिरन नदी में मृतक की हत्या की गुत्थी सुलझी

कोरबा: 2 दिन पहले कटघोरा के अहिरन नदी में मृतक की मौत का राज पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक के मोबाइल फोन से खुला हत्या का राज़, 2 दिन पूर्व 20 सितम्बर को अहिरन नदी जुराली के मल्दा घाट मुस्लिम कब्रिस्तान के पास नदी के बीचोंबीच एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी. इसकी शिकायत धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा कटघोरा थाना में की गई. कटघोरा पुलिस द्वारा जिसकी पहचान थान सिंह के रूप में कई गई थी. वह उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद थाना माखनपुर का रहने वाला था. मृतक थान सिंह आलू, प्याज का थोक व्यापारी था. आलू लेकर कटघोरा के व्यवसायी को बेच कर कुछ दिनों से पूछापारा में एक मकान में रुका हुआ था. थान सिंह हर 2-3 महीने में कटघोरा अपना आलू का व्यापार करने आया करता था. जिसकी वजह से थान सिंह कटघोरा स्थित इंद्रजीत लॉज में रहा करता था. उसके यहां रहने से आलू व्यवसायी के नॉकरों से परिचय भी बन गया था. 18 सितम्बर को थान सिंह व पुछापारा निवासी छत्रपाल यादव दोनों ने मिलकर खूब शराब पिया. इसी बीच छत्रपाल यादव का थान सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद छत्रपाल यादव ने आवेश में आकर थान सिंह को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी छत्रपाल यादव ने थान सिंह के शव को पहले तो अपने घर पर 24 घण्टे तक रखा. फिर आमाखोखरा निवासी बबलू यादव को पैसों का लालच देकर 19 सितंबर की रात लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से अहिरन नदी में फेंक दिया.

19:28 September 22

गरियाबंद: महिला स्व सहायता समूहों की राशि में 5 लाख का गबन

गरियाबंद: महिला स्व सहायता समूहों की राशि में 5 लाख का गबन. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने डकारी राशि. गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार. गरियाबंद पुलिस ने महासमुंद में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार. महिलाओं से रासी ली मगर कंपनी में नहीं किया जमा. गबन की राशि मौज मस्ती में खर्च करने की बात आई सामने.

19:25 September 22

रायगढ़: कॉलेज में 2 छात्र गुट आपस में भिड़े, मनोज अग्रवाल पर तलवार से हमला

रायगढ़: आज कॉलेज में 2 छात्र गुट आपस में भिड़े. चक्रधर नगर थाना में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचकर हाफ मर्डर का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. आरोप एनएसयूआई के सदस्य के ऊपर लग रहा है. मनोज अग्रवाल एबीवीपी के सदस्य पर तलवार से हमला किया गया है. मनोज को सीटी स्कैन और मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. रायगढ़ स्टेडियम के सामने चार नकाबपोश ने हमला किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के लोगों पर हमले का आरोप लगाया.

19:09 September 22

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की 34 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनीता नंदी से 4 बिंदुओं पर चर्चा के बाद दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्त किया है. 20 अगस्त से प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे.

17:41 September 22

कवर्धा में गबन का आरोपी सोसायटी प्रबंधक गिरफ्तार

कवर्धा में गबन के आरोपी खैरझिटी नया के सोसायटी प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 116 किसानों से 22 लाख 54.161 रुपये एवं पीडीएस चावल वितरण कार्य में 4 लाख 8148 रूपये गबन किया था. पुलिस ने आरोपी शत्रुघ्न चन्द्रकार को गिरफ्तार किया है.

17:04 September 22

डीजीपी अशोक जुनेजा ने सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

गुरूवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. समीक्षा बैठक में रेंज के 6 जिलों के एसपी, एडीशनल एसपी सहित कुछ डीएसपी भी शामिल हुए हैं. बैठक में एसटी एससी एक्ट के मामलों सहित चिटफंड केस, ड्रग्स रोकने चेकपोस्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में नक्सल ऑपरेशन के बारे में भी समीक्षा की गई. सरगुजा पुलिस की स्थिति संतोषजनक है. कुछ विषयों पर परफेक्शन के लिये दिशा निर्देश दिए गए है. सरगुजा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक है.

14:27 September 22

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर युवती की हत्या

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर दिन दहाड़े युवती की हत्या की गई है. कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई, कुनकुरी से तपकरा जाने वाली सड़क पर वारदात हुआ है. युवती की स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी थी. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

14:03 September 22

सरगुजा: केशगवां में बिजली तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

सरगुजा: बिजली तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत. ग्राम केशगवां थाना उदयपुर का मामला है. मौके पर बिजली विभाग की टीम मौजूद है. मृतक आनंद राम पैकरा की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. ग्रामीण अपने मवेशी को चराने जंगल ले जा रहा था. रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिरा था. करंट की चपेट में आकर आनंद राम पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई.

14:01 September 22

कोरबा: अवैध सट्टा के 3 अलग अलग मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

कोरबा: अवैध सट्टा के 3 अलग अलग मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई. लगभग 21000 रुपए की सट्टा पट्टी के साथ कुल 1650 रुपए नगदी रकम जप्त की गई.

13:20 September 22

रायगढ़: श्मशान घाट पर कब्जे को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पतरापाली के ग्रामीण

रायगढ़: ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच छेदीलाल राठिया ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा. गांव के और बाहरी लोगों पर अपना रसूख दिखाकर श्मशान घाट पर कब्जा करने का आरोप लगाया. खरसिया एसडीएम कार्यालय में शिकायत के बाद केस दर्ज कर कार्यवाही चल रही है. फिर भी कुछ लोगों के द्वारा अपना रसूख दिखाकर श्मशान की जमीन पर काम चालू है.

10:26 September 22

दुर्ग: मोहन नगर क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, हिरासत में 2 नाबालिक लड़के

दुर्ग: दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

09:47 September 22

बीजापुर में विस्फोटक का सप्लाई करते दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

बीजापुर: अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते 02 नक्सली सहयोगी गिरफ्तार. कब्जे से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन राड एवं डेटोनेटर बरामद. थाना आवापल्ली ने कार्रवाई की है.

07:27 September 22

सटोरियों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक पकड़े गए 78 आरोपी

रायपुर: रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले 15 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी 43 हजार रुपए बरामद करने के साथ ही सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है. पिछले 3 दिनों से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सटोरियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सोमवार से बुधवार तक पुलिस ने 78 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के कब्जे से 2 लाख 27 हजार रुपए नकद बरामद करने के साथ ही 7 लैपटॉप, 39 मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम के साथ में करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की है.

07:22 September 22

सरगुजा:दस दिन के नवजात शिशु को चढ़ा दिया दुसरा ग्रुप का ब्लड

सरगुजा: अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ ने सैम्पल जांच में ऐसी लापरवाही बरती कि दस दिन के नवजात शिशु को बी ग्रुप की जगह ओ पाजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया. घटना की जानकारी लगने पर परिजन सहित सामाजिक संस्था के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की बारिकी से जांच करने के लिए समिति का गठन किया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

06:46 September 22

chhattisgarh breaking news

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग की ओर से जारी सूची में आइपीएस सहित 50 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें 7 एडिशनल एसपी और 32 डीएसपी शामिल है. देर शाम जारी तबादला आदेश में रायपुर पुलिस का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है. एएसपी सिटी, एएसपी क्राइम से लेकर ट्रैफिक में पदस्थ अधिकारियों को भी बदला गया है.

18:38 September 23

सारंगढ़ में करेंट की चपेट में आने से पति पत्नि की मौत

सारंगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोमाडीह मे करेंट की चपेट में आने से एक दम्पति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है पत्नी को करेंट में फंसा देख बचाने के चक्कर में पति की भी मौत हो गई.

16:04 September 23

हसदेव अरण्य के विवादित क्षेत्रों में नई खदानें नहीं खुलेंगी - टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा के दयपुर क्षेत्र की कोल परियोजनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. टी एस सिंहदेव ने कहा है कि "उस क्षेत्र में नई खदानें नहीं खुलेंगी. मुख्यमंत्री जी से मेरी पहले भी बात हुई थी, आज भी बात हुई है. सरकार नई खदान के सबंध में आगे नहीं बढ़ेगी. पुरानी परियोजनाओं से कोई मतलब नहीं है. लेकिन जिन क्षेत्रों में विरोध है, वहां नई खदानें नहीं खुलेंगी." हसदेव अरण्य के गांव हरिहरपुर, फतेहपुर, साल्ही सहित कई गांव नई खदान का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का यह आंदोलन 200 दिनों से ज्यादा समय से चल रहा है. सिंहदेव के बयान के बाद आंदोलनकारियों के लिये राहत की खबर है.

19:30 September 22

कोरबा: कटघोरा के अहिरन नदी में मृतक की हत्या की गुत्थी सुलझी

कोरबा: 2 दिन पहले कटघोरा के अहिरन नदी में मृतक की मौत का राज पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक के मोबाइल फोन से खुला हत्या का राज़, 2 दिन पूर्व 20 सितम्बर को अहिरन नदी जुराली के मल्दा घाट मुस्लिम कब्रिस्तान के पास नदी के बीचोंबीच एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी. इसकी शिकायत धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा कटघोरा थाना में की गई. कटघोरा पुलिस द्वारा जिसकी पहचान थान सिंह के रूप में कई गई थी. वह उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद थाना माखनपुर का रहने वाला था. मृतक थान सिंह आलू, प्याज का थोक व्यापारी था. आलू लेकर कटघोरा के व्यवसायी को बेच कर कुछ दिनों से पूछापारा में एक मकान में रुका हुआ था. थान सिंह हर 2-3 महीने में कटघोरा अपना आलू का व्यापार करने आया करता था. जिसकी वजह से थान सिंह कटघोरा स्थित इंद्रजीत लॉज में रहा करता था. उसके यहां रहने से आलू व्यवसायी के नॉकरों से परिचय भी बन गया था. 18 सितम्बर को थान सिंह व पुछापारा निवासी छत्रपाल यादव दोनों ने मिलकर खूब शराब पिया. इसी बीच छत्रपाल यादव का थान सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद छत्रपाल यादव ने आवेश में आकर थान सिंह को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी छत्रपाल यादव ने थान सिंह के शव को पहले तो अपने घर पर 24 घण्टे तक रखा. फिर आमाखोखरा निवासी बबलू यादव को पैसों का लालच देकर 19 सितंबर की रात लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से अहिरन नदी में फेंक दिया.

19:28 September 22

गरियाबंद: महिला स्व सहायता समूहों की राशि में 5 लाख का गबन

गरियाबंद: महिला स्व सहायता समूहों की राशि में 5 लाख का गबन. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने डकारी राशि. गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार. गरियाबंद पुलिस ने महासमुंद में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार. महिलाओं से रासी ली मगर कंपनी में नहीं किया जमा. गबन की राशि मौज मस्ती में खर्च करने की बात आई सामने.

19:25 September 22

रायगढ़: कॉलेज में 2 छात्र गुट आपस में भिड़े, मनोज अग्रवाल पर तलवार से हमला

रायगढ़: आज कॉलेज में 2 छात्र गुट आपस में भिड़े. चक्रधर नगर थाना में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचकर हाफ मर्डर का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. आरोप एनएसयूआई के सदस्य के ऊपर लग रहा है. मनोज अग्रवाल एबीवीपी के सदस्य पर तलवार से हमला किया गया है. मनोज को सीटी स्कैन और मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. रायगढ़ स्टेडियम के सामने चार नकाबपोश ने हमला किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के लोगों पर हमले का आरोप लगाया.

19:09 September 22

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की 34 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनीता नंदी से 4 बिंदुओं पर चर्चा के बाद दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्त किया है. 20 अगस्त से प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे.

17:41 September 22

कवर्धा में गबन का आरोपी सोसायटी प्रबंधक गिरफ्तार

कवर्धा में गबन के आरोपी खैरझिटी नया के सोसायटी प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 116 किसानों से 22 लाख 54.161 रुपये एवं पीडीएस चावल वितरण कार्य में 4 लाख 8148 रूपये गबन किया था. पुलिस ने आरोपी शत्रुघ्न चन्द्रकार को गिरफ्तार किया है.

17:04 September 22

डीजीपी अशोक जुनेजा ने सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

गुरूवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. समीक्षा बैठक में रेंज के 6 जिलों के एसपी, एडीशनल एसपी सहित कुछ डीएसपी भी शामिल हुए हैं. बैठक में एसटी एससी एक्ट के मामलों सहित चिटफंड केस, ड्रग्स रोकने चेकपोस्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में नक्सल ऑपरेशन के बारे में भी समीक्षा की गई. सरगुजा पुलिस की स्थिति संतोषजनक है. कुछ विषयों पर परफेक्शन के लिये दिशा निर्देश दिए गए है. सरगुजा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक है.

14:27 September 22

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर युवती की हत्या

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर दिन दहाड़े युवती की हत्या की गई है. कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई, कुनकुरी से तपकरा जाने वाली सड़क पर वारदात हुआ है. युवती की स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी थी. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

14:03 September 22

सरगुजा: केशगवां में बिजली तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

सरगुजा: बिजली तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत. ग्राम केशगवां थाना उदयपुर का मामला है. मौके पर बिजली विभाग की टीम मौजूद है. मृतक आनंद राम पैकरा की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. ग्रामीण अपने मवेशी को चराने जंगल ले जा रहा था. रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिरा था. करंट की चपेट में आकर आनंद राम पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई.

14:01 September 22

कोरबा: अवैध सट्टा के 3 अलग अलग मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

कोरबा: अवैध सट्टा के 3 अलग अलग मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई. लगभग 21000 रुपए की सट्टा पट्टी के साथ कुल 1650 रुपए नगदी रकम जप्त की गई.

13:20 September 22

रायगढ़: श्मशान घाट पर कब्जे को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पतरापाली के ग्रामीण

रायगढ़: ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच छेदीलाल राठिया ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा. गांव के और बाहरी लोगों पर अपना रसूख दिखाकर श्मशान घाट पर कब्जा करने का आरोप लगाया. खरसिया एसडीएम कार्यालय में शिकायत के बाद केस दर्ज कर कार्यवाही चल रही है. फिर भी कुछ लोगों के द्वारा अपना रसूख दिखाकर श्मशान की जमीन पर काम चालू है.

10:26 September 22

दुर्ग: मोहन नगर क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, हिरासत में 2 नाबालिक लड़के

दुर्ग: दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

09:47 September 22

बीजापुर में विस्फोटक का सप्लाई करते दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

बीजापुर: अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते 02 नक्सली सहयोगी गिरफ्तार. कब्जे से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन राड एवं डेटोनेटर बरामद. थाना आवापल्ली ने कार्रवाई की है.

07:27 September 22

सटोरियों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक पकड़े गए 78 आरोपी

रायपुर: रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले 15 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी 43 हजार रुपए बरामद करने के साथ ही सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है. पिछले 3 दिनों से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सटोरियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सोमवार से बुधवार तक पुलिस ने 78 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के कब्जे से 2 लाख 27 हजार रुपए नकद बरामद करने के साथ ही 7 लैपटॉप, 39 मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम के साथ में करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की है.

07:22 September 22

सरगुजा:दस दिन के नवजात शिशु को चढ़ा दिया दुसरा ग्रुप का ब्लड

सरगुजा: अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ ने सैम्पल जांच में ऐसी लापरवाही बरती कि दस दिन के नवजात शिशु को बी ग्रुप की जगह ओ पाजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया. घटना की जानकारी लगने पर परिजन सहित सामाजिक संस्था के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की बारिकी से जांच करने के लिए समिति का गठन किया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

06:46 September 22

chhattisgarh breaking news

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग की ओर से जारी सूची में आइपीएस सहित 50 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें 7 एडिशनल एसपी और 32 डीएसपी शामिल है. देर शाम जारी तबादला आदेश में रायपुर पुलिस का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है. एएसपी सिटी, एएसपी क्राइम से लेकर ट्रैफिक में पदस्थ अधिकारियों को भी बदला गया है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.