ETV Bharat / state

रायपुर: जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से 51 लाख रुपए की ठगी - क्राइम न्यूज

रायपुर के पंडरी में 51 लाख की ठगी का मामला आया है जहां एक व्यक्ति ने कारोबारी से जमीन के नाम पर पैसे ऐंठ लिए. मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

पीड़ित ने की आरोपी के खिलाफ की शिकायत
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:15 PM IST

रायपुर: जमीन बेचने के नाम पर पंडरी के एक कारोबारी से 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी नीरज चंद्राकर के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर लिया है.

86 लाख रुपए एकड़ की दर से तय हुआ था सौदा
पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी मार्केट, पंडरी स्थित मैसर्स बालाजी डिलकम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार धारीवाल ने 20 जुलाई 2012 को, टाटीबंध बस्ती निवासी नीरज चंद्राकर से ग्राम कापा में 47.87 एकड़ जमीन बेचने का सौदा 86 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से तय किया था. इसके एवज में विजय ने 51 लाख रुपए का चेक आरोपी नीरज चंद्राकर को दिया.

जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से लाखों की ठगी

पूर्वजों के नाम पर थी जमीन
नीरज चंद्राकर ने इस जमीन पर अपने पूर्वज प्यारेलाल व शिव प्रसाद का नाम होना बताया था. उसने ये भी कहा था कि राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करवा कर बाकी की रकम प्राप्त करके रजिस्ट्री करवा देगा. अगर वह इसमें असफल रहा तो बयाना की रकम की एवज में ग्राम जंजगिरी अहिवारा, जिला दुर्ग स्थित अपनी 0.523 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराएगा.

नीरज ने बताया नामांतरण की प्रक्रिया हो गई है
नीरज ने विजय को बताया था कि उसने जमीन अपने नाम दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी है. पटवारी द्वारा प्रतिवेदन भी तहसीलदार रायपुर के न्यायालय में पेश कर दिया गया है और वहां से प्रकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया है.

कलेक्ट्रेट में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया
पिछले 2 महीने से जब नीरज से संपर्क नहीं हुआ तब आशंका होने पर पीड़ित विजय ने कलेक्टर कार्यालय से उस जमीन के बारे में जानकारी ली. पता चला कि ऐसा कोई प्रकरण लंबित ही नहीं है. विजय ने नीरज से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. नीरज घर से हमेशा गायब रहने लगा. परेशान होकर विजय ने देवेंद्र नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करा दिया.

रायपुर: जमीन बेचने के नाम पर पंडरी के एक कारोबारी से 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी नीरज चंद्राकर के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर लिया है.

86 लाख रुपए एकड़ की दर से तय हुआ था सौदा
पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी मार्केट, पंडरी स्थित मैसर्स बालाजी डिलकम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार धारीवाल ने 20 जुलाई 2012 को, टाटीबंध बस्ती निवासी नीरज चंद्राकर से ग्राम कापा में 47.87 एकड़ जमीन बेचने का सौदा 86 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से तय किया था. इसके एवज में विजय ने 51 लाख रुपए का चेक आरोपी नीरज चंद्राकर को दिया.

जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से लाखों की ठगी

पूर्वजों के नाम पर थी जमीन
नीरज चंद्राकर ने इस जमीन पर अपने पूर्वज प्यारेलाल व शिव प्रसाद का नाम होना बताया था. उसने ये भी कहा था कि राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करवा कर बाकी की रकम प्राप्त करके रजिस्ट्री करवा देगा. अगर वह इसमें असफल रहा तो बयाना की रकम की एवज में ग्राम जंजगिरी अहिवारा, जिला दुर्ग स्थित अपनी 0.523 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराएगा.

नीरज ने बताया नामांतरण की प्रक्रिया हो गई है
नीरज ने विजय को बताया था कि उसने जमीन अपने नाम दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी है. पटवारी द्वारा प्रतिवेदन भी तहसीलदार रायपुर के न्यायालय में पेश कर दिया गया है और वहां से प्रकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया है.

कलेक्ट्रेट में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया
पिछले 2 महीने से जब नीरज से संपर्क नहीं हुआ तब आशंका होने पर पीड़ित विजय ने कलेक्टर कार्यालय से उस जमीन के बारे में जानकारी ली. पता चला कि ऐसा कोई प्रकरण लंबित ही नहीं है. विजय ने नीरज से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. नीरज घर से हमेशा गायब रहने लगा. परेशान होकर विजय ने देवेंद्र नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करा दिया.

Intro:रायपुर जमीन बेचने के नाम पर पंडरी के एक कारोबारी से 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी नीरज चंद्राकर के खिलाफ 420 का अपराध कायम कर लिया देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी मार्केट पंडरी स्थित मैसर्स बालाजी डिलकम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार धारीवाल ने 20 जुलाई 2012 को टाटीबंध बस्ती निवासी नीरज चंद्राकर ने ग्राम कापा में 47.87 एकड़ जमीन बेचने का सौदा 86 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से तय किया था इसके एवज में 51 लाख रुपए का चेक आरोपी नीरज चंद्राकर को दिया नीरज चंद्राकर ने इस जमीन पर अपने पूर्वज प्यारेलाल व शिव प्रसाद के नाम से होना बताया था उसने यह करार भी किया था कि राजस्व अभिलेखों में अपने नाम पर दर्ज करवा कर शेष रकम प्राप्त करके रजिस्ट्री करवा देगा अगर वह इसमें असफल रहा तो बयाना की रकम की एवज में ग्राम जंजगिरी अहिवारा जिला दुर्ग स्थित अपनी 0.523 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराएगा नीरज चंद्राकर ने विजय को बताया था कि उसने जमीन अपने नाम दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी है पटवारी द्वारा प्रतिवेदन भी तहसीलदार रायपुर के न्यायालय में पेश कर दिया गया है और वहां से प्रकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया पिछले 2 महीने से जब नीरज से संपर्क नहीं हुआ कब आशंका होने पर पीड़ित विजय ने कलेक्टर कार्यालय से उस जमीन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि ऐसा कोई प्रकरण लंबित ही नहीं है नीरज चंद्राकर से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला और घर से हमेशा गायब रहने लगा परेशान होकर विजय धारीवाल ने देवेंद्र नगर थाने में कराया ठगी का मामला दर्ज


बाइट प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर



रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:cg_rpr_02_thagi_ka_mamla_darj_avb_CG10001


Conclusion:cg_rpr_02_thagi_ka_mamla_darj_avb_CG10001
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.