रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा. कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने का फैसला लिया गया था. जिसमें बदलाव कर अब ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा में क्षमता के अनुसार छात्रों को बैठाया जाएगा. परीक्षा के बाद सभी कक्षों को सैनिटाइज करना होगा. कोरोना संक्रमित छात्रों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
पहले ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी थी. लेकिन अब परीक्षा केंद्रों पर जाकर छात्र छात्राओं को परीक्षाएं देनी होंगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है. इन केंद्रों में कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है.
बोर्ड परीक्षाएं : CBSE ने केंद्रों पर OMR उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका
दो मार्च से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी. वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी. फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक होगी.
CG बोर्ड ने जारी किए DElEd के नतीजे, ऐस देखें रिजल्ट
11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक साल 2022 के बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 11वीं के कुल 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 83 हजार है. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.