ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति, 16 एल्डरमैन भी बदले गए

राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने 44 नगरीय निकायों में एल्डरमैनों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही सरकार ने 16 एल्डरमैनों की छुट्टी कर दी है. दो अलग-अलग आदेशों में नियुक्त हुए 16 एल्डरमैनों को हटाकर सरकार ने 16 नई नियुक्तियां की हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किए बगैर ही हटा दिया गया हो.

appointment-of-44-new-aldermen-in-chhattisgarh
राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:47 PM IST

रायपुर: नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration & Development Chhattisgarh) ने गुरुवार को प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के एल्डरमैन (aldermen) की जंबो सूची जारी कर दी है. इस सूची में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 44 पार्षद नामांकित किए गए हैं. वहीं निगम और पालिका क्षेत्रों के 16 एल्डरमैन को बदला गया है.

appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति
appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति

16 एल्डरमैनों की छुट्टी

आदेश में राज्य सरकार ने 16 एल्डरमैनों की छुट्टी कर दी है. दो अलग-अलग आदेशों में नियुक्त हुए 16 एल्डरमैनों को हटाकर सरकार ने 16 नई नियुक्तियां की हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किये बगैर ही हटा दिया गया हो. पहली बार इस तरह की संशोधित लिस्ट जारी की गई है.

appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
16 एल्डरमैन भी बदले गए

बीएसपी का 114 बिस्तरों वाला जंबो कोविड केयर सेंटर तैयार, इस्पात मंत्री ने किया उद्धघाटन

लंबे समय बाद आई सूची

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 और 17 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग निकायों में एल्डरमैन की लिस्ट जारी की थी. उनमें कुछ पूर्व में घोषित नामों की जगह पर नए नामों का ऐलान किया गया है.

रायपुर: नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration & Development Chhattisgarh) ने गुरुवार को प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के एल्डरमैन (aldermen) की जंबो सूची जारी कर दी है. इस सूची में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 44 पार्षद नामांकित किए गए हैं. वहीं निगम और पालिका क्षेत्रों के 16 एल्डरमैन को बदला गया है.

appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति
appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
राज्य सरकार ने की 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति

16 एल्डरमैनों की छुट्टी

आदेश में राज्य सरकार ने 16 एल्डरमैनों की छुट्टी कर दी है. दो अलग-अलग आदेशों में नियुक्त हुए 16 एल्डरमैनों को हटाकर सरकार ने 16 नई नियुक्तियां की हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किये बगैर ही हटा दिया गया हो. पहली बार इस तरह की संशोधित लिस्ट जारी की गई है.

appointment of 44 new aldermen in chhattisgarh
16 एल्डरमैन भी बदले गए

बीएसपी का 114 बिस्तरों वाला जंबो कोविड केयर सेंटर तैयार, इस्पात मंत्री ने किया उद्धघाटन

लंबे समय बाद आई सूची

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 और 17 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग निकायों में एल्डरमैन की लिस्ट जारी की थी. उनमें कुछ पूर्व में घोषित नामों की जगह पर नए नामों का ऐलान किया गया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.