रायपुर: नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration & Development Chhattisgarh) ने गुरुवार को प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के एल्डरमैन (aldermen) की जंबो सूची जारी कर दी है. इस सूची में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 44 पार्षद नामांकित किए गए हैं. वहीं निगम और पालिका क्षेत्रों के 16 एल्डरमैन को बदला गया है.
16 एल्डरमैनों की छुट्टी
आदेश में राज्य सरकार ने 16 एल्डरमैनों की छुट्टी कर दी है. दो अलग-अलग आदेशों में नियुक्त हुए 16 एल्डरमैनों को हटाकर सरकार ने 16 नई नियुक्तियां की हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किये बगैर ही हटा दिया गया हो. पहली बार इस तरह की संशोधित लिस्ट जारी की गई है.
बीएसपी का 114 बिस्तरों वाला जंबो कोविड केयर सेंटर तैयार, इस्पात मंत्री ने किया उद्धघाटन
लंबे समय बाद आई सूची
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 और 17 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग निकायों में एल्डरमैन की लिस्ट जारी की थी. उनमें कुछ पूर्व में घोषित नामों की जगह पर नए नामों का ऐलान किया गया है.