रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की सूची जारी हो गई है. इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस नई कमेटी में 58 सदस्यों की जम्बो कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के एक भी नेता को जगह नहीं दी गई. जूनियर जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को योग्य नहीं समझा, जो छत्तीसगढ़वासियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है.
अमित जोगी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी को लेकर मुझे दुख और चिंता होती है. जब छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस पार्टी को देश में उसका अब तक का सबसे बड़ा जनादेश दिया है. उस राज्य के एक भी व्यक्ति को उसकी पार्टी की कार्यकारिणी में जगह देने योग्य नहीं समझा गया है.
सोनिया ने आजाद को किया आश्वस्त, शकील अहमद का निलंबन रद्द
'छत्तीसगढ़वासियों के प्रति उदासीनता को दर्शाती है लिस्ट'
उन्होंने कहा कि ये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़वासियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. जोगी ने कहा कि इस फेरबदल से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मित्रों को समझ जाना चाहिए कि उनकी दिल्ली में क्या हैसियत है.
CWC से मोतीलाल वोरा और ताम्रध्वज साहू का नाम कटने पर गरमाई सियासत
कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. साथ ही पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया गया. इस समिति में छत्तीसगढ़ से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की छुट्टी कर दी गई है. इसे लेकर अब बीजेपी के बाद जेसीसी (जे) भी हमलावर है.