रायपुर : अरपा पैरी की धार को राज्य गीत घोषित करने पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, '2 साल पहले जिस गीत को हमने अपने पार्टी के गीत के रूप में अपनाया उसको आज राज्य गीत भी घोषित कर दिया गया. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल को नकलची नंबर 1 का पुरस्कार देना चाहिए'.
तंज कसते हुए उन्होंने ये भी कहा कि, ' मुख्यमंत्री की ओर से कई पुरस्कार कई अलंकरण बांटे गए. जो सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार है. वह देना ही भूल गए, वो है सीएम भूपेश बघेल को नकलची नंबर 1 का पुरस्कार देना चाहिए. इसकी वजह उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया जिसमें वो तमाम बिंदु को शामिल किया गया था जो जेसीसीजे के शपथ पत्र में था'.
-
राज्योत्सव में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार तो @ChhattisgarhCMO देना भूल ही गए। श्री @bhupeshbaghel जी को #नकलची_नम्बर_1 का पुरस्कार!पहले @jantacongressj का शपथ पत्र-₹2500 धान का समर्थन मूल,कर्जा माफ़ी,बिजली बिल हाफ़,बेरोज़गारी भत्ता-फ़ोटोकॉपी कर @INCChhattisgarh का घोषणा पत्र जारी
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्योत्सव में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार तो @ChhattisgarhCMO देना भूल ही गए। श्री @bhupeshbaghel जी को #नकलची_नम्बर_1 का पुरस्कार!पहले @jantacongressj का शपथ पत्र-₹2500 धान का समर्थन मूल,कर्जा माफ़ी,बिजली बिल हाफ़,बेरोज़गारी भत्ता-फ़ोटोकॉपी कर @INCChhattisgarh का घोषणा पत्र जारी
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019राज्योत्सव में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार तो @ChhattisgarhCMO देना भूल ही गए। श्री @bhupeshbaghel जी को #नकलची_नम्बर_1 का पुरस्कार!पहले @jantacongressj का शपथ पत्र-₹2500 धान का समर्थन मूल,कर्जा माफ़ी,बिजली बिल हाफ़,बेरोज़गारी भत्ता-फ़ोटोकॉपी कर @INCChhattisgarh का घोषणा पत्र जारी
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
-
किया और अब @jantacongressj के दो साल पुराने पार्टी गीत #अरपा_पैरी_की_धार को राजकीय गीत घोषित कर दिया।अपने प्रतिद्वंदी की नक़ल करना उसकी सबसे बड़ी तारीफ़ होती है, इसलिए @jantacongressj का मुख्यमंत्री को विशेष आभार।किंतु एक बार और:नक़ल करने में भी अक्ल की ज़रूरत है, जो इस CG सरकार
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किया और अब @jantacongressj के दो साल पुराने पार्टी गीत #अरपा_पैरी_की_धार को राजकीय गीत घोषित कर दिया।अपने प्रतिद्वंदी की नक़ल करना उसकी सबसे बड़ी तारीफ़ होती है, इसलिए @jantacongressj का मुख्यमंत्री को विशेष आभार।किंतु एक बार और:नक़ल करने में भी अक्ल की ज़रूरत है, जो इस CG सरकार
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019किया और अब @jantacongressj के दो साल पुराने पार्टी गीत #अरपा_पैरी_की_धार को राजकीय गीत घोषित कर दिया।अपने प्रतिद्वंदी की नक़ल करना उसकी सबसे बड़ी तारीफ़ होती है, इसलिए @jantacongressj का मुख्यमंत्री को विशेष आभार।किंतु एक बार और:नक़ल करने में भी अक्ल की ज़रूरत है, जो इस CG सरकार
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
-
में पिछले 10 महीनों में बिल्कुल ही नहीं दिखी।वो भी @ajitjogi_cg जी से ले लीजिए, सबका भला हो जाएगा।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">में पिछले 10 महीनों में बिल्कुल ही नहीं दिखी।वो भी @ajitjogi_cg जी से ले लीजिए, सबका भला हो जाएगा।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019में पिछले 10 महीनों में बिल्कुल ही नहीं दिखी।वो भी @ajitjogi_cg जी से ले लीजिए, सबका भला हो जाएगा।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
'जन घोषणा पत्र हूबहू फोटो कॉपी'
उदाहरण देते हुए कहा हमने 25 सौ रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी. साथ ही संपूर्ण कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ से लेकर 25 सौ मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की बात हमने कही थी. उसकी हूबहू फोटो कॉपी करके कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी कर दिया.
'नकल करने के लिए अक्ल की जरूरत'
मेरा यह मानना है कि अपने प्रतिद्वंदी की नकल करने से बढ़कर उसकी और कोई दूसरी तारीफ नहीं हो सकती. इसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार को धन्यवाद देगी कि आप कम से कम हमारी नकल तो कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह भी मालूम होना चाहिए की नकल करने के लिए अक्ल की भी जरूरत है अगर वे वास्तव में छत्तीसगढ़ का भला चाहते हैं अजीत जोगी जी की अक्ल का भी उपयोग करें इसमें सभी का भला होगा.