ETV Bharat / state

CORONA UPDATE : प्रदेश में शनिवार को मिले 1200 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में शनिवार को 1200 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं.

corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:02 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 287 मरीजज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 693 है. वहीं कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2 हजार 481 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 426 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 55 है. मौत का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है.

शनिवार के आंकड़े-

नए केस1273
अस्पताल से डिस्चार्ज30
कुल एक्टिव केस7693
मौत10
कुल मौत 3940
टेस्ट36,393

इन जिलों में 10 से कम मरीज मरीज

  • कबीरधाम: 6
  • गरियाबंद: 4
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 6
  • बलरामपुर: 2
  • कोंडागांव: 1
  • दंतेवाड़ा: 4

इन जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

  • सुकमा
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 287 मरीजज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 693 है. वहीं कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2 हजार 481 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 426 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 55 है. मौत का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है.

शनिवार के आंकड़े-

नए केस1273
अस्पताल से डिस्चार्ज30
कुल एक्टिव केस7693
मौत10
कुल मौत 3940
टेस्ट36,393

इन जिलों में 10 से कम मरीज मरीज

  • कबीरधाम: 6
  • गरियाबंद: 4
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 6
  • बलरामपुर: 2
  • कोंडागांव: 1
  • दंतेवाड़ा: 4

इन जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

  • सुकमा
  • नारायणपुर
  • बीजापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.