ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: एक जंग लड़ने जैसा था नारायणपुर में मतदान कराना - Narayanpur

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर लोकसभा सीट को सबसे संवेदनशील माना जाता है. कहते हैं यहां चुनाव करवाना जंग लड़ने के बराबर है. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों की एक अलग सरकार चलती है, जो भारत के संविधान और चुनावी प्रक्रिया को हमेशा से खारिज करते आ रहे हैं.

चुनाव कराने जाते सुरक्षाकर्मी
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 1:43 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाका बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर लोकसभा सीट को सबसे संवेदनशील माना जाता है. कहते हैं यहां चुनाव करवाना जंग लड़ने के बराबर है.

बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों की एक अलग सरकार चलती है, जो भारत के संविधान और चुनावी प्रक्रिया को हमेशा से खारिज करते आ रहे हैं. हालांकि, इस बार की लोकसभा चुनाव बस्तर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है, इसके लिए कई महीनों की तैयारी थी.

3 लेयर में थी सुरक्षा व्यवस्था
बस्तर संभाग का एक जिला नारायणपुर है, जहां के एसपी मोहित गर्ग बताते हैं, नारायणपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष सुरक्षा प्लान बनाया गया था. मोहित गर्ग बताते हैं, नारायणपुर जिले के हर बूथ पर तीन लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. जिससे मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. मोहित गर्ग बताते हैं, बूथ पर आने से पहले हर किसी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा है. इसके अलावा सभी बूथों पर बम निरोधक दस्ते के साथ खोजी कुत्ते को भी लगाया गया था.

दंडवन में भी हुआ था नक्सली हमला
मोहित गर्ग ने बताया कि, नायारणपुर से 30 किलोमीटर दूर दंडवन में चुनाव कराने जा रहे मतदान दल को निशाना बनाकर बम प्लांट किया गया था, सुरक्षा को देखते हुए नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी के गुजरने वाले रास्ते से 100 मीटर दूर ही ब्लॉस्ट कर दिया. जिससे पोलिंग पार्टी के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ओरछा में हुआ था दूसरा हमला
एसपी गर्ग बताते हैं, मदतान के बाद लौट रहे पोलिंग पार्टी पर ओरछा में भी हमला किया गया. उन्होंने बताया कि, आम आदमी के भेष में एक नक्सली ने अचानक एक जवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और भागने लगा. जिसका जवानों ने पीछा किया इस दौरान जवानों ने नक्सली पर कवर फायर भी किया. जिसमें नक्सली मारा गया.

वीडियो

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाका बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर लोकसभा सीट को सबसे संवेदनशील माना जाता है. कहते हैं यहां चुनाव करवाना जंग लड़ने के बराबर है.

बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों की एक अलग सरकार चलती है, जो भारत के संविधान और चुनावी प्रक्रिया को हमेशा से खारिज करते आ रहे हैं. हालांकि, इस बार की लोकसभा चुनाव बस्तर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है, इसके लिए कई महीनों की तैयारी थी.

3 लेयर में थी सुरक्षा व्यवस्था
बस्तर संभाग का एक जिला नारायणपुर है, जहां के एसपी मोहित गर्ग बताते हैं, नारायणपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष सुरक्षा प्लान बनाया गया था. मोहित गर्ग बताते हैं, नारायणपुर जिले के हर बूथ पर तीन लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. जिससे मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. मोहित गर्ग बताते हैं, बूथ पर आने से पहले हर किसी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा है. इसके अलावा सभी बूथों पर बम निरोधक दस्ते के साथ खोजी कुत्ते को भी लगाया गया था.

दंडवन में भी हुआ था नक्सली हमला
मोहित गर्ग ने बताया कि, नायारणपुर से 30 किलोमीटर दूर दंडवन में चुनाव कराने जा रहे मतदान दल को निशाना बनाकर बम प्लांट किया गया था, सुरक्षा को देखते हुए नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी के गुजरने वाले रास्ते से 100 मीटर दूर ही ब्लॉस्ट कर दिया. जिससे पोलिंग पार्टी के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ओरछा में हुआ था दूसरा हमला
एसपी गर्ग बताते हैं, मदतान के बाद लौट रहे पोलिंग पार्टी पर ओरछा में भी हमला किया गया. उन्होंने बताया कि, आम आदमी के भेष में एक नक्सली ने अचानक एक जवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और भागने लगा. जिसका जवानों ने पीछा किया इस दौरान जवानों ने नक्सली पर कवर फायर भी किया. जिसमें नक्सली मारा गया.

Intro:1304_CG_NYP_BINDESH_MATDAN KE LIYE TREE LEYAR ME SURCSA VYAVASTHA_SHBT

एंकर - घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सलियों का जमावड़ा अधिक मात्रा में होती है जिसके कारण कोई भी काम करना आसान नहीं होता ऐसे में लोगों को मतदान करवाना आसान नहीं अबूझमाड़ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नक्सलियों का खौफ है जहां पर किसी भी फल नक्सलियों का हमला हो सकता है और जरा सी चूक होने पर जान भी जा सकती है।
लोकसभा चुनाव 2019 करवाना एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी होती है नारायणपुर की एसपी मोहित गर्ग ने विशेष सुरक्षा प्लान बनाया था नक्सली इनकी सुरक्षा व्यवस्था को भेजने में नाकाम रहे नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग से चर्चा में बताया की किस प्रकार उन्होंने सुरक्षा का इंतजाम किया था सुरक्षाबलों को पोलिंग बूथ में सुरक्षा देने के लिए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार के हानी और बेखौफ होकर मतदान करने के लिए 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगा रखा था जहां पर परिंदे भी पर नहीं मार सकता था आम जनता को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो ऐसी व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया था और मतदान करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसके लिए हर जगह में मेटल डिटेक्टर बम स्कॉट खोजी डॉग को तैयार रखा हुआ था।

हर बार की तरह नक्सली इस क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे इस चुनाव में भी लोगों में दहशत फैलाने के लिए नारायणपुर से 30 किलोमीटर दूर दंडवन में चुनाव करवाने जा रहे हैं चुनाव पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया था अपने हरकतों से बाज नहीं आने के कारण और सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी होने से नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे चुनाव दल के पास में ही बम ब्लास्ट कर दिया चुनाव पार्टी लगभग बम ब्लास्ट हुए क्षेत्र से 100 मीटर की दूरी में थी जिसके कारण किसी भी चुनाव कर्मचारी या जवानों को कोई हानि नहीं हुई और नक्सली बम ब्लास्ट कर वहां से भाग गए
दूसरा घटना ओरछा मुख्यालय में चुनाव संपन्न करवाने के बाद नक्सली वापस लौट रहे जवानों में से एक जवान को निशाना बनाया और नक्सली आम आदमी के भेष में एक जवान पर धारदार हथियार से हमला किया और भागने लगा लगभग 2 किलोमीटर तक नक्सली भागने में सफल हुआ था जवानों ने नक्सली का पीछा किया नक्सलियों ने दौड़ते नक्सली को कवरिंग फायर करते हुए बजाने की कोशिश की पर बचाने में असमर्थ रहे और नक्सली फायरिंग में मारा गया
नारायणपुर पुलिस की सूज भुज सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण नारायणपुर जिला में हर वर्ग के लोग मतदान करने में सफल रहे चाहे वह अबूझमाड़ के दूरदराज के गांव का मतदान सेंटर को शिफ्टिंग करवाया गया मतदान सेंटर हो सभी के सभी पोलिंग बूथ में सुरक्षा पूर्ण मतदान करवाया गया।

बाइक -मोहित गर्ग एसपी नारायणपुर



Body:1304_CG_NYP_BINDESH_MATDAN KE LIYE TREE LEYAR ME SURCSA VYAVASTHA_SHBT


Conclusion:1304_CG_NYP_BINDESH_MATDAN KE LIYE TREE LEYAR ME SURCSA VYAVASTHA_SHBT
Last Updated : Apr 13, 2019, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.