मुंगेली: बगैर दस्तावेजों के फर्जी तरीके से जिला अस्पताल में अलग-अलग पदों पर भर्ती के मामले में तत्कालिक CMHO और लिपिक के खिलाफ FIR कराने के भी निर्देश दिए हैं.
साल 2013-14 में जिला अस्पताल के अलग-अलग विभागों में भर्तियां हुई थीं. आरोप है कि इन भर्तियों में तत्कालिक CMHO डॉ. जगदीशचंद्र मेश्राम और लिपिक संतोष कुमार यादव ने मनमानी करते हुए कई अपात्र लोगों की भर्तियां की थी, जिसकी शिकायत के बाद भी उस दौरान कोई एक्शन नहीं लिया गया.
PMO में हुई शिकायत
इसके बाद शिकायककर्ता ने शिकायत की प्रमाणित प्रति PMO को भेजी और कार्रवाई के लिए निवेदन किया. PMO ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जब मामले की जांच कराई, तो फर्जी नियुक्ति उजागर हुआ. इसके बाद कलेक्टर ने तत्कालिक CMHO और लिपिक के खिलाफ FIR कराने के भी निर्देश दिए हैं.