मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या निमंत्रण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "सबकी अलग अलग आस्था है. हम कृष्ण भक्त भी हो सकते हैं. शिव भक्त भी हो सकते हैं. हमारी आस्था को आप चैलेंज नहीं कर सकते हैं. हमको जब जाना होगा हम तब अयोध्या जाएंगे."
राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर चरणदास: महंत मंगलवार को मनेंद्रगढ़ के दौरे पर थे. वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. महंत ने कहा "22 जनवरी को ही अयोध्या जाये कोई जरूरी नहीं. हम 24 को भी जा सकते हैं. अगस्त में जा सकते हैं, सितम्बर में जा सकते हैं."
महंत ने आगे कहा "राम हमारे रग रग बसे हैं. कबीर पंथ में चार तरह के राम होते हैं. हमारे राम चार तरह के है. एक राम दशरथ जर डोला दूज राम घट घट में बोला तीजा राम सकल पछाड़ा चौथा राम पूरे जग से न्यारा. राम के कई रूप है किसी एक रूप के पीछे मत पड़ो. राम हमारे कण कण में बसे हैं. राम तो 27 साल बाद अयोध्या से निकले लेकिन वहां राम लला का मंदिर बन रहा है. उस रूप को आप अभी दिखा रहे हो."
बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस को 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद भाजपा कांग्रेस को राम विरोधी बता रही है.