महासमुंद: महासमुंद लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. इस दौरान महासमुंद में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा दिखाई दिया. शहर में आयोजित बीजेपी की आमसभा और नामांकन रैली में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर समेत कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे.
बीजेपी ने शहर के लोहिया चौक में आमसभा ली और वहीं से सभी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया. सम्मेलन में आठों विधानसभा के कार्यकर्ता भी नजर आए. खासतौर पर अजय चंद्राकर जो कि महासमुंद लोकसभा के चुनाव संचालक हैं, उन्होंने पूरी रैली और सभा को सुचारु रूप से संचालित किया.
वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि अब कोई जादू नहीं चलने वाला. लोगों को प्रदेश में जो धोखा मिला है, अब वह अब केंद्र में नहीं चाहेंगे. इस दौरान मंच पर अनिल जैन, अशोक बजाज, शंकर अग्रवाल, पूनम चंद्राकर, सांसद चंदूलाल साहू जैसे दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान अजय चंद्राकर ने भाजपा की एकता की मिसाल देते हुए कहा कि यहां कोई नाराज नहीं होता, यहां पार्टी के आदेश को सभी मानते हैं.
सभा के बाद नामांकन रैली निकालते हुए सभी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू का नामांकन दाखिल किया गया. इस दौरान प्रत्याशी चुन्नीलाल ने कहा कि चुनाव हम नहीं बल्कि पीएम मोदी लड़ रहे हैं, पीएम मोदी का चेहरा लड़ रहा है. हमारी जीत निश्चित सुनिश्चित है.